Friday, January 23

WPL 2026: महिला प्रीमियर लीग (WPL) का चौथा सीजन 9 जनवरी से शुरू होगा। इसके लिए बीसीसीआई ने 27 नवंबर को मेगा ऑक्शन किया था। ऑक्शन के बाद सभी पांच टीमों में कई बड़े बदलाव हुए हैं। इन बदलावों की वजह से फैंस इस नए सीजन को लेकर काफी उत्साहित हैं। बीसीसीआई(BCCI) ने पहले ही मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया था। अब मैचों की ऑनलाइन टिकट बिक्री को लेकर भी अहम जानकारी सामने आ गई है। आप अपने पसंदीदा टीम को स्टेडियम में बैठकर खेलते हुए देखना चाहते हैं, तो इन स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं।

26 दिसंबर से शुरू होगी ऑनलाइन टिकट सेल

WPL के चौथे सीजन का पहला मैच मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की महिला टीम के बीच खेला जाएगा। इस बार टूर्नामेंट के मैच नवी मुंबई और वडोदरा में होंगे।नवी मुंबई में मुकाबले डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेले जाएंगे, जबकि वडोदरा में मैच बीसीए स्टेडियम में होंगे। मैचों की ऑनलाइन टिकट बिक्री 26 दिसंबर से शुरू होगी। फैंस दोनों जगहों पर होने वाले मैचों की टिकट ऑनलाइन खरीद सकेंगे। टिकट की बिक्री भारतीय समय के अनुसार शाम 6 बजे से शुरू होगी।नवी मुंबई में 9 जनवरी से 17 जनवरी तक कुल 11 मैच खेले जाएंगे। इसके बाद प्लेऑफ और फाइनल सहित बाकी 11 मुकाबले वडोदरा में होंगे।

फैंस किस तरह से खरीद सकते हैं ऑनलाइन टिकट

बीसीसीआई द्वारा WPL 2026 के मैचों की टिकट को लेकर दी गई जानकारी के अनुसार, फैंस आधिकारिक वेबसाइट (http://www.wplt20.com) पर जाकर अपने पसंदीदा मुकाबले की टिकट खरीद सकते हैं। इसके अलावा डिस्ट्रिक ऐप और वेबसाइट के जरिए भी टिकट आसानी से उपलब्ध होंगी। फिलहाल टिकट की कीमत 100 से150 के बीच आधिकारिक वेबसाइट  पर नज़र आ रही है।

क्रिकेट से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें फेसबुकइंस्टाग्राम और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

मैं एक हिंदी कंटेंट राइटर, SEO एक्सपर्ट और डिजिटल मीडिया स्पेशलिस्ट हूं। मुझे फीचर राइटिंग, ब्लॉगिंग और सोशल मीडिया कंटेंट प्रोडक्शन में काफी दिलचस्पी है। मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हिमाचल प्रदेश से एम.ए. इन जर्नलिज्म एंड न्यू मीडिया की पढ़ाई की है। अपने करियर की शुरुआत सिद्धिविनायक टाइम्स में जूनियर हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में की और वर्तमान में ABC वर्ल्ड मीडिया में फीचर राइटिंग और स्पोर्ट्स कंटेंट क्रिएशन और गेमिंग कंटेंट क्रिएशन पर कार्यरत हूं। कंटेंट राइटिंग के साथ-साथ मैं वर्डप्रेस वेबसाइट पर ऑन-पेज और ऑफ-पेज SEO, ग्राफिक डिजाइन (कैनवा), और सोशल मीडिया मैनेजमेंट में भी कुशल हूं।

Leave A Reply

Exit mobile version