Under-19 World Cup: जापान की अंडर-19 क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने ईस्ट एशिया पैसिफिक (EAP) क्वालिफायर में शानदार प्रदर्शन करते हुए आईसीसी अंडर-19 पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। यह पहली बार है जब जापान ने इस बड़े टूर्नामेंट के लिए जगह बनाई है।

फाइनल मुकाबले में फिजी को दी करारी शिकस्त

Japan qualifies for Under-19 World Cup/Getty Images

क्वालिफायर के आखिरी मैच में जापान ने फिजी को 72 रन से हराया। इस जीत के साथ जापान ने टूर्नामेंट में अपने सारे मुकाबले जीतकर टॉप पर रहते हुए वर्ल्ड कप का टिकट पक्का किया। मैच में जापान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 173 रन बनाए थे। इसके जवाब में फिजी की टीम 101 रन पर ही ढेर हो गई।

पूरे टूर्नामेंट में रहा शानदार प्रदर्शन

Ind vs Japan/Getty Images

जापान ने इस क्वालिफायर में लगातार बेहतरीन खेल दिखाया। उन्होंने ना सिर्फ फिजी को, बल्कि अन्य टीमों को भी कड़े मुकाबलों में हराया। इस जीत के साथ जापान की युवा टीम ने दुनिया को दिखा दिया कि क्रिकेट अब सिर्फ पारंपरिक देशों तक सीमित नहीं रहा।

वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन श्रीलंका में

Japan makes history, qualifies for Under-19 World Cup/Getty Images

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन श्रीलंका में किया जाएगा। जापान अब उन दिग्गज टीमों के खिलाफ खेलेगा जो क्रिकेट जगत में बड़ी पहचान रखती हैं। यह मौका जापानी युवा खिलाड़ियों के लिए अपने खेल को निखारने और दुनिया के सामने खुद को साबित करने का सुनहरा अवसर होगा।

जापान जैसी नई टीमों का उभरना यह साफ दिखाता है कि क्रिकेट का दायरा दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। इस सफलता से जापान में क्रिकेट को लेकर नई ऊर्जा और उत्साह पैदा होना तय है।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer शिव मंगल सिंह (Shiv Mangal Singh) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version