Tuesday, August 19

Google News Sports Digest Hindi

Jasprit Bumrah: आईसीसी ने दिसंबर 2024 के लिए भारतीय दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को प्लेयर ऑफ द मंथ चुना है। क्यूंकि पिछले महीने उन्होंने (Jasprit Bumrah) ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अविश्वसनीय प्रदर्शन किया था।

Jasprit Bumrah Nominated For December's ICC Player Of The Month Award
image source via getty images

इस बार उन्होंने (Jasprit Bumrah) ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और दक्षिण अफ्रीका के डेन पैटरसन को पीछे छोड़ते हुए इस पुरस्कार को जीता है। जबकि महिला वर्ग में इस बार यह सम्मान ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड को मिला है।

दिसंबर में Jasprit Bumrah ने किया था शानदार प्रदर्शन :-

भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने दिसंबर 2024 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलते हुए 3 टेस्ट मैचों में 14.22 की शानदार औसत से 22 विकेट लिए थे। इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में हुई बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 5 टेस्ट की 9 पारियों में 13.06 की औसत के साथ सर्वाधिक 32 विकेट चटकाए थे।

Jasprit Bumrah
image source via getty images

इसके लिए उनको (Jasprit Bumrah) तब प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया था। तभी तो अपने इस शानदर प्रदर्शन के चलते हुए ही बुमराह (Jasprit Bumrah) टेस्ट प्रारूप में सर्वोच्च रेटिंग अंक हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज बने थे। इस पुरस्कार को जीतने के बाद बुमराह (Jasprit Bumrah) ने कहा है कि, ” मैं प्लेयर ऑफ द मंथ चुने जाने पर काफी रोमांचित हूं।

jasprit bumrah
image source via getty images

इन व्यक्तिगत पुरस्कारों के लिए चुना जाना हमेशा विनम्र होता है। क्यूंकि तब अपने (Jasprit Bumrah) प्रयासों के लिए पहचाना जाना हमेशा अच्छा लगता है। इसके अलावा यह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अभी तक की सबसे कड़ी प्रतिस्पर्धाओं में से एक थी। तभी तो मेरे लिए वहां जाकर अपने देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करना सम्मान की बात थी।

इस महीने कमिंस और पैटरसन का कैसा रहा था प्रदर्शन :-

दिसंबर के महीने में कमिंस ने भारत के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों में 17.64 की शानदार औसत से 17 विकेट लेकर अपनी शानदार फॉर्म में आने का संकेत दिया था। अभी पिछले महीने में ही दक्षिण अफ्रीका ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी।

Pat Cummins
image source via getty images

इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज पैटरसन ने श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए काफी शानदार प्रदर्शन किया था। इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने अपनी टीम को जीत दिलाने में काफी अहम भूमिका निभाई थी। इस महीने में पैटरसन ने 2 टेस्ट में 16.92 की औसत से कुल 13 विकेट लिए थे।

भारत की स्मृति मंधाना को नहीं मिल सका यह पुरस्कार :-

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना भी दिसंबर के लिए नामित हुई थी। लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलिया की सदरलैंड ने उनको पछाड़ते हुए इस पुरस्कार पर अपना कब्जा किया है।

Smriti Mandhana
image source via getty images

भारत की स्मृति मंधाना ने दिसंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। तब उन्होंने 6 वनडे मैचों में 45.00 की औसत और 91.52 की स्ट्राइक रेट से 270 रन बनाए थे। जबकि उन्होंने 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 193 रन बनाए थे। वहीं ऑस्ट्रेलिया की सदरलैंड ने दिसंबर में वनडे में 269 रन बनाए थे। इन रनों में उनके 2 शानदार शतक भी शामिल थे।

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version