Test Cricket: इंग्लैंड क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच आगामी 20 जून से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाने वाली है। वहीं इस बार भी टेस्ट सीरीज में सभी की नजरें भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन पर ही रहने वाली हैं। क्यूंकि इस बार वहीं इंग्लैंड में भारतीय टीम के तेज गेंदबाजी विभाग की अगुआई करते हुए दिखाई देंगे। चलिए इस बीच जसप्रीत बुमराह के इंग्लैंड टीम के खिलाफ लिए गए 5 विकेट हॉल पर भी एक नजर डाल लेते हैं।
1. इंग्लैंड बनाम भारत, साल 2018 :-
साल 2018 में भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने नॉटिंघम टेस्ट की चौथी पारी में काफी शानदार प्रदर्शन किया था। इसके चलते हुए तब भारतीय टीम ने इस मैच को 203 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया था।

इस मैच में 521 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने नियमित अंतराल पर अपने विकेट गंवाए थे। तब स्टार तेज गेंदबाज बुमराह ने जो रूट को आउट करते हुए अपनी पहली विकेट ली थी। वहीं इसके बाद उन्होंने शतकवीर जोस बटलर का विकेट भी हासिल किया था। इस मैच में तब उन्होंने 29 ओवर में 85 रन देकर 5 विकेट लिए थे।
2. इंग्लैंड बनाम भारत, साल 2021 :-
साल 2021 में भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने नॉटिंघम टेस्ट में भी बेहद खतरनाक गेंदबाजी की थी। इस टेस्ट मैच में खेलते हुए उन्होंने कुल 9 विकेट लिए थे। तब उन्होंने अपनी पहली पारी के दौरान खेलते हुए 46 रन देकर 4 विकेट लिए थे।

इसके बाद उन्होंने अपनी दूसरी पारी में भी 85 रन देकर 5 सफलताएं हासिल की थी। वहीं इस मैच में इंग्लैंड की टीम की तरफ से जो रूट ने शतक लगाया था। इसके बावजूद भी तब यह मैच ड्रा पर समाप्त हुआ था।
3. भारत बनाम इंग्लैंड, साल 2024 :-
इसके बाद साल 2024 में भी भारतीय स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड की टीम के खिलाफ ही विशाखापत्तनम टेस्ट मैच के दूसरे दिन एक बार फिर से अपनी काबिलियत साबित की थी। उस मैच में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 396/10 का स्कोर खड़ा किया था।

इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम केवल 253 रन पर ही ऑल आउट हो गई थी। तब बुमराह ने अपने 14.5 ओवरों में 45 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे। उस समय बल्लेबाजी के अनुकूल पिच होने के बाद भी बुमराह ने सभी विपक्षी बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था। तब भारतीय टीम ने सभी को हैरान करते हुए इस मैच को 106 रनों से जीत लिया था।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।