Jemimah Rodriguez Net Worth: क्रिकेट की दुनिया में भारतीय पुरुष खिलाड़ियों का दबदबा बना हुआ है और भारतीय क्रिकेट टीम इस जगह सबसे बड़ी पावरहाउस बनकर बैठी है। यही कारण है कि इनकी लोकप्रियता का कोई जवाब ही नहीं है, लेकिन आज के दौर में भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी धीरे-धीरे पूरी दुनिया में अपना परचम लहरा रही है।

महिला क्रिकेट टीम में कुछ खिलाड़ी ऐसी भी हैं जिन्हे क्रिकेट के मैदान पर उनकी सुंदरता और उनके क्रिकेट खेलने का आक्रामक अंदाज पर हर कोई दीवाना रहता है। आज के इस आर्टिकल मे हम आपको जेमिमाह रॉड्रिक्स कौन हैं साथ ही उनकी लाइफ स्टाइल और नेटवर्थ के बारें मे भी विस्तार से जानेंगे। 

Jemimah Rodriguez Net Worth: कौन हैं जेमिमाह रॉड्रिक्स? 

Jemimah Rodriguez Net Worth/Getty Images

भारत की स्टार महिला क्रिकेटर जेमिमाह रॉड्रिक्स का जन्म 5 सितंबर 2000 को मुंबई में हुआ था। जेमिमाह के पिता ने उनके टैलेंट को शुरू से ही पहचान लिया था और उनके पिता ने क्रिकेट के खेलने के लिए प्रेरित भी किया। इस खिलाड़ी ने महज 4 साल की छोटी सी उम्र में ही लेदर बॉल से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। बाद में उनके पिता ने अपनी बेटी जेमिमाह को खेल में आगे रखने के लिए मुंबई के भांडुक को छोड़कर बान्द्रा वेस्ट आ गए।

यहां उन्होंने अपनी बेटी को खेल की सारी सुविधाएं उपलब्ध करायी। बता दें कि, जेमिमाह को क्रिकेट के साथ ही हॉकी खेलने में भी काफी रूचि थी और वो दोनों में अपने टैलेंट को दिखाती हुई आगे बढ़ी। बचपन में जेमिमाह का भाई उन्हें गेंदबाजी करता था और वो खेलती रहती थी। इससे क्रिकेट में उनका रुझान और भी ज्यादा बढ़ने लगा। 

जेमिमाह रॉड्रिक्स के परिवार पर एक नजर

जेमिमाह रॉड्रिक्स का परिवार एक मैंगलोरियन कैथोलिक ईसाई परिवार से नाता रखता है। उनके पिता इवान रॉड्रिक्स एक स्कूल में जूनियर कोच ही भूमिका निभाते थे। जो खुद जेमिमाह की स्कूल में ही कोचिंग देने का काम करते थे, ऐसे में जेमिमाह को बचपन से ही खेल अपने खून में मिला है। घर में जेमिमा की मां है उनका नाम लविता रॉड्रिक्स हैं। घर में इन तीनों के अलावा जेमिमाह के 2 भाई भी हैं, जिसमें एक बड़े भाई का नाम हनोक रॉड्रिक्स और छोटे भाई का नाम एली रॉड्रिक्स हैं। इनके परिवार का खेल से खास नाता रहा है, क्योंकि सभी खेल को लेकर शुरू से ही काफी जागरूक रहे हैं।

भारतीय महिला टीम की इस स्टार क्रिकेटर की पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो इन्होंने शुरुआती शिक्षा मुंबई के सेंट जोसेफ हाई स्कूल से की है। इसके बाद जेमिमाह ने आगे की पढ़ाई मुंबई के ही रिजवी कॉलेज ऑफ आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स से की है।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की मुख्य खिलाड़ी हैं जेमिमाह रॉड्रिक्स

Jemimah Rodriguez Net Worth/Getty Images

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दाएं हाथ ही युवा क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिग्स एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं। इनकी बल्लेबाजी में आक्रमकता के साथ ही पिच पर खड़े रहने कोई भी काबिलियत है। जेमिमाह ने अपनी क्रिकेट टीम के लिए साल 2018 में डेब्यू किया था और उसके बाद वह लगातार अपना जलवा बिखेरती रही हैं। आज के दौर में इनका नाम भारतीय महिला खिलाड़ियों में नहीं बल्कि विश्व की महिला क्रिकेट खिलाड़ियों में गिना जाता है। जेमिमाह इस समय भारतीय महिला क्रिकेट टीम के टॉप ऑर्डर के रूप में अहम बल्लेबाज बन चुकी हैं।

हॉकी में थी दिलचस्पी फिर क्यों चुना क्रिकेट 

24 वर्षीय महिला खिलाड़ी जेमिमाह की बात करें तो उन्हें शुरू से ही हॉकी मे काफी दिलचस्पी थी लेकिन बाद में उन्होंने क्रिकेट और हॉकी दोनों को अपने खेल में शामिल किया। जेमिमाह ने शुरुआत में हॉकी को ज्यादा समय दिया और वो महाराष्ट्र स्टेट टीम के लिए अंडर-17 और साथ ही अंडर-19 में उन्हे शामिल भी किया गया था।

हॉकी में उन्हे मौका मिलने के बाद अचानक ही जेमिमाह को क्रिकेट से प्यार हो गया और उन्होंने क्रिकेट को ही अपना करियर चुना और साल 2012-13 में वो सिर्फ 13 साल की उम्र में ही महाराष्ट्र की स्टेट टीम से अंडर-19 का डेब्यू किया। इसके बाद तो जेमिमा ने क्रिकेट को ही अपना सबकुछ मान लिया और लगातार कड़ी मेहनत और लगन के साथ वह इस खेल में आगे बढ़ती रही।

जेमिमाह रॉड्रिक्स ने साल 2018 मे किया था टी20I 

Jemimah Rodriguez Net Worth/Getty Images

जेमिमाह ने अब तक के अपने 6 साल के करियर में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है। इनके करियर की बात करें तो उन्होंने ने 3 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 58 औसत से 235 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने 3 फिफ्टी भी लगायी हैं। इसके अलावा उन्होंने 30 वनडे मैच खेलते हुए करीब 27.30 की औसत से 5 अर्धशतकों की मदद से 710 रन बनाए हैं। वहीं टी20I की बात करें तो उन्होंने 100 मैच खेले हैं, जिसमें 30.50 की औसत और 115 की स्ट्राइक रेट से 2074 रन बनाए हैं। बता दें कि, जेमिमाह कमाल की गेंदबाज भी है, उन्होंने टेस्ट में 12, वनडे में 18 और टी20 में 50 विकेट झटके हैं।

जेमिमाह रॉड्रिक्स के इंटरनेशनल करियर पर एक नजर

Jemimah Rodriguez Net Worth/Getty Images

भारत की विस्फोटक महिला खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में भी खूब जलवा बिखेरा है। जहां वो घरेलू महिला क्रिकेट के वनडे टूर्नामेंट में स्मृति मंधाना के बाद दोहरा शतक लगाने वाली दूसरी बल्लेबाज बन गई थी। जेमिमाह को इसके बाद फरवरी 2018 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए डेब्यू करने का मौका मिल गया। उन्होंने टी20I महिला क्रिकेट के साथ डेब्यू किया। इसके अगले ही महीनें जेमिमाह ने महिला वनडे में भी डेब्यू कर लिया। जेमिमाह को हाल ही में यानी पिछले ही साल टेस्ट में सलामी बल्लेबाज के रूप में बल्लेबाजी करने का मौका मिला।

जेमिमाह रॉड्रिक्स की नेटवर्थ और कार कलेक्शन

Jemimah Rodriguez Net Worth and Car

जेमिमाह अपने खूबसूरती और अनोखे खेल शैली के रूप मे दुनिया भर में अपना पहचान बनाया है। इसके अलावा उन्होंने अपने खेल की वजह से खूब सारे पैसे भी कमाए हैं।बता दें कि, उनके पास विमेंस प्रीमियर लीग का एक बड़ा कॉन्ट्रेक्ट है, जिसमें वो दिल्ली कैपिटल्स की टीम के साथ 2.2 करोड़ रुपये में जुड़ी हुई हैं। इसके अलावा बीसीसीआई के साथ जेमिमाह का सालाना 50 लाख रूपये का कॉन्ट्रेक्ट है।

इसके साथ ही वह कईं ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए भी काम करती हैं। जिससे वह मोटी कमाई करती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनके पास करीब 10 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है। जेमिमाह के कार कलेक्शन की बात करें तो उनके पास BMW X1 कार है, क्योंकि उन्हें इस कार को चलाते हुए देखा जा चुका है। 

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer शिव मंगल सिंह (Shiv Mangal Singh) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version