IND vs ENG Test Series: 25 जनवरी से हैदराबाद में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। पहले टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। फैंस को इस सीरीज का लंबे वक्त से इंतजार था। इस सीरीज में जो सबसे बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है वो ये कि भारतीय स्पिन गेंदबाजों को इंग्लिश बल्लेबाज कैसे फेस करेंगे। लेकिन इसी दौरान इंग्लैंड के पूर्व कप्तान व बल्लेबाज जो रूट ने एक नया रिकॉर्ड स्थापित कर दिया है। इस दौरान उन्होंने मास्टर बलास्टर सचिन तेंदुलकर के एक रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है।
टूटा सचिन का ये रिकॉर्ड
दरअसल, क्रिकेट इतिहास में भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक जितने भी टेस्ट मैच खेले गए हैं, उसमें आज तक सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर ने बनाए थे। इस दौरान वो नंबर एक पर थे, लेकिन अब सचिन के इस रिकॉर्ड को इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने तोड़ दिया है। सचिन ने इंग्लैंड के खिलाफ 32 मैचों की कुल 53 पारियों में 2535 रन बनाए थे। अब जो रूट ने भारत के खिलाफ 2536 रन बना दिए हैं। इस हिसाब से नंबर एक पर पहुंच चुके हैं। इस रिकॉर्ड में सबसे खास बात ये है सचिन के अलावा जो रूट के इस रिकॉर्ड के आसपास भी कोई खिलाड़ी नहीं है।
ये भी पढ़ें: कभी टीम इंडिया को बनाया वर्ल्ड चैंपियन, अब USA की तरफ से खेलेंगे चंद
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on