Jofra Archer: भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड की क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाने वाला है। इन दोनों के बीच यह मैच 10 जुलाई से शुरू होने वाला है।
इसका सभी क्रिकेट फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार है। वहीं इस बीच यह जानकारी सामने आई है कि तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भी लॉर्ड्स टेस्ट के लिए उपलब्ध हैं। उनको भी इंग्लैंड की प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है।

लॉर्ड्स में खेलेंगे या नहीं जोफ्रा आर्चर :-

Jofra Archer
भारत के साथ खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की प्लेइंग-11 में तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की वापसी होगी या नहीं, यह सवाल सभी क्रिकेट फैंस के दिमाग में घूम रहा है। क्यूंकि एजबेस्टन टेस्ट हारने के बाद इंग्लैंड के हेड कोच ब्रैंडन मैकुलम ने बताया था कि आर्चर चयन के लिए उपलब्ध हैं।
Jofra Archer
इसके अलावा अब यदि वह सिलेक्शन के लिए उपलब्ध हैं तो उनका खेलना तय ही माना जा रहा है। क्यूंकि वह पिछले काफी समय से टेस्ट मैच में वापसी के लिए उत्साहित हैं। इसके बाद इंग्लैंड के मुख्य कोच ने कहा कि, “जोफ्रा आर्चर खेलने के लिए तैयार है। यह हमारे लिए काफी रोमांचक है, इसके लिए आर्चर भी काफी उत्साहित है।
Jofra Archer
क्यूंकि काफी लंबे समय वह अपनी चोटों और टेस्ट क्रिकेट से बाहर रहने के समय से गुजरे हैं। लेकिन हम सभी जानते हैं कि वह क्या हासिल करने में सक्षम है और हमें उम्मीद है कि जब उसे मौका मिलेगा, तो वह अपने पहले के प्रदर्शन को फिर से हासिल कर पाएगा और उसमें सुधार कर पाएगा।”

लॉर्ड्स में जोफ्रा आर्चर का रिकॉर्ड :-

इस समय जोफ्रा आर्चर इंग्लैंड के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में से एक हैं। अब अगर वह प्लेइंग-11 में आते हैं, तो भारतीय बल्लेबाजों की चिंता बढ़ाएंगे। क्यूंकि लॉर्ड्स के मैदान पर आर्चर ने अभी तक केवल 1 टेस्ट मैच खेला है। इस मैच के दोनों पारियों में उन्होंने 44 ओवर गेंदबाजी करते हुए 18.20 की गेंदबाजी औसत से 5 विकेट लिए हैं।
Jofra Archer
लॉर्ड्स टेस्ट से क्रिस वोक्स हो सकते हैं बाहर :- इसके बाद अब सवाल यह उठता है कि यदि जोफ्रा आर्चर प्लेइंग-11 में शामिल होते हैं, तो टीम से बाहर कौन जाएगा। इस दौरान रिपोर्ट्स की मानें तो बेन स्टोक्स तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स को बाहर बैठा सकते हैं। क्यूंकि उनका प्रदर्शन अभी तक औसत दर्जे का ही रहा है।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version