इंडिया ए के बल्लेबाज करुण नायर ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहले अनऑफिशियल टेस्ट के पहले दिन शानदार नाबाद शतक लगाकर टेस्ट टीम में अपनी दावेदारी को मज़बूती दी है। इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने होने वाली टेस्ट सीरीज़ के लिए यह पारी नायर के लिए काफी अहम मानी जा रही है। उन्होंने पूरे दिन मैदान पर डटे रहते हुए 186* रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
सुबह के सेशन में ही इंडिया ए को शुरुआती झटका लगा जब कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन सिर्फ 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद करुण नायर छठे ओवर में बल्लेबाज़ी करने आए और शुरुआत में ही एक चौका लगाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए। दूसरे छोर पर यशस्वी जायसवाल ने कुछ देर साथ निभाया और एक शानदार छक्का भी जड़ा, लेकिन वे ज्यादा देर टिक नहीं पाए और 24 रन बनाकर आउट हो गए।
सरफराज खान के साथ हुई 181 रन की साझेदारी
जायसवाल के आउट होने के बाद सरफराज खान मैदान पर आए और फिर करुण नायर के साथ मिलकर इंग्लैंड लायंस की गेंदबाज़ी को पूरी तरह से दबाव में डाल दिया। दोनों बल्लेबाज़ों ने तेज़ गति से रन बनाए और बीच-बीच में शानदार शॉट्स भी खेले। इस जोड़ी ने तीसरे विकेट के लिए 181 रनों की बड़ी साझेदारी की।
जब दोनों बल्लेबाज़ 90 के पार पहुंच चुके थे, तभी सरफराज खान 92 रन पर आउट हो गए और शतक से चूक गए। लेकिन उनका प्रदर्शन शानदार रहा और उन्होंने ये दिखा दिया कि वे भी लंबे फॉर्मेट में रन बना सकते हैं, भले ही उन्हें सीनियर टीम में मौका न मिला हो।
जुरेल और नायर ने मिलकर डाला इंग्लैंड लायंस पर और दबाव
सरफराज के आउट होने के बाद करुण नायर को विकेटकीपर बल्लेबाज़ ध्रुव जुरेल का साथ मिला। इन दोनों ने मिलकर बाकी बचे दिन का खेल बिना कोई और विकेट गंवाए निकाल लिया। दोनों के बीच 177 रनों की साझेदारी हुई और इस दौरान इंग्लैंड लायंस की गेंदबाज़ी पूरी तरह से बेअसर दिखी।
ध्रुव जुरेल ने भी तेज़ गति से रन बनाए और 82 रन बनाकर नाबाद रहे। खास बात यह रही कि इन दोनों बल्लेबाज़ों ने आईपीएल खेलने के बाद सीधे इस मुकाबले में हिस्सा लिया था, इसके बावजूद उनमें थकान का कोई असर नहीं दिखा। दोनों ने पूरे आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाज़ी की और रन बनाने की भूख दिखलाई।
करुण नायर दोहरे शतक के करीब
पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंडिया ए का स्कोर 409/3 रहा। करुण नायर 186 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद हैं और अब वे अपने दोहरे शतक से सिर्फ 14 रन दूर हैं। अगर वे यह उपलब्धि हासिल करते हैं तो यह पारी उन्हें टेस्ट टीम में मिडिल ऑर्डर के लिए एक मजबूत विकल्प बना सकती है। टीम मैनेजमेंट इस पारी को निश्चित तौर पर गंभीरता से लेगा, क्योंकि भारत की मिडिल ऑर्डर में स्थिरता की जरूरत पिछले कुछ समय से महसूस की जा रही है।
संक्षिप्त स्कोर:
इंडिया ए 409/3 (करुण नायर 186*, सरफराज़ ख़ान 92, ध्रुव जुरेल 82*) बनाम इंग्लैंड लायंस।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।