Saturday, July 12

भारतीय क्रिकेट के चर्चित खिलाड़ी करुण नायर का 10 दिसंबर 2022 को किया गया ट्वीट “Dear cricket, give me one more chance” आज फिर चर्चा में है। रोहित शर्मा ने जब टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था तो यह सवाल उठा था कि कौन भारत का अगला टेस्ट कप्तान होगा। हालांकि, अब इस सवाल का जवाब मिल गया है। सिलेक्टर्स ने शुभमन गिल को भारत के अगले टेस्ट कप्तान के रूप में चुना है। वहीं ऋषभ पंत को उप कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा भारतीय टेस्ट टीम में लंबे समय के बाद अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर की भी अब वापसी हुई। नायर 2018 में इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा थे। लेकिन, उनको खेलने का मौका नहीं मिला था।

करुण नायर की संघर्ष से सफलता तक की कहानी

Karun Nair Viral Tweet/Getty Images

करुण नायर ने अपने करियर की शुरुआत एक युवा प्रतिभा के रूप में की थी और 2016 में टेस्ट क्रिकेट में अपनी धमाकेदार सेंचुरी से सबको चौंका दिया था। हालांकि उसके बाद फॉर्म की गिरावट और टीम से बाहर होने के कारण उन्होंने कई साल संघर्ष किया। अब उनका ये कमबैक युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा है कि मेहनत और धैर्य से फिर से ऊंचाई हासिल की जा सकती है।

करुण नायर का विजय हजारे ट्रॉफी में धुआंधार प्रदर्शन

विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में करुण नायर ने 7 मैचों में कुल 664 रन बनाए, जिसमें 5 शतक शामिल हैं। उन्होंने लगातार चार मैचों में शतक लगाकर टूर्नामेंट में एक नया रिकॉर्ड बनाया और पिछले रिकॉर्ड के बराबर पहुँच गए। उनका औसत लगभग 95 का रहा, जो कि घरेलू क्रिकेट में बेहद शानदार है।

IPL 2025 में करुण नायर की वापसी

करीब 2979 दिनों के बाद IPL में लौटे करुण ने अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण पारियां खेली। उन्होंने पहली बार IPL में 50+ रन की पारी खेलकर यह साबित कर दिया कि उनकी बल्लेबाजी अभी भी ताकतवर है। IPL में उनके बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट और तकनीक को देखकर विशेषज्ञों का मानना है कि वह टीम इंडिया के लिए विकल्प बन सकते हैं, खासकर जब टीम को अनुभवी मध्यक्रम की जरूरत हो।

सोशल मीडिया पर पुराना ट्वीट हुआ वायरल

करुण का 2022 का ट्वीट, जिसमें उन्होंने क्रिकेट से एक और मौका मांगा था, जयदेव उनादकट के इसी तरह के ट्वीट के जवाब में आया था। यह ट्वीट इस समय फिर से वायरल हो रहा है क्योंकि अब करुण ने अपने फॉर्म से साबित कर दिया है कि वह एक बार फिर भारतीय टीम के लिए गंभीर दावेदार हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ लगा चुके हैं तिहरा शतक

करुण नायर ने भारतीय टीम के लिए अब तक अपने करियर में कुल 6 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 7 पारियों में उन्होंने 62.3 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 374 रन बनाए हैं। बता दें कि नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ 2016 में चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में तिहरा शतक लगाया था। वह 303 रन बनाकर नाबाद रहे थे।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer शिव मंगल सिंह (Shiv Mangal Singh) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version