Monday, July 7

Kieron Pollard Becomes First Cricketer to Play 700 T20 Matches: वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड ने टी20 क्रिकेट में एक और बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। वह अब टी20 फॉर्मेट में 700 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। इस समय वह अमेरिका में हो रही मेजर लीग क्रिकेट (MLC) में MI न्यूयॉर्क की टीम के लिए खेल रहे हैं।

पोलार्ड 24 जून को खेले गए MLC 2025 के 14वें मुकाबले में 700 टी20 मैचों के ऐतिहासिक उपलब्धि तक पहुंचे। इस मैच में उनकी टीम का सामना सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स से हुआ था, जहाँ उन्हें हार का सामना भी करना पड़ा।

कायरन पोलार्ड लंबे समय से टी20 लीग्स में सक्रिय हैं और दुनियाभर की लगभग हर बड़ी लीग में हिस्सा ले चुके हैं। MLC 2023 सीजन में उन्होंने MI न्यूयॉर्क की कप्तानी करते हुए खिताब भी जीता था। हालांकि, इस सीजन निकोलस पूरन टीम की कप्तानी कर रहे हैं और उनकी टीम खराब फॉर्म से भी जूझ रही है।

टी20 क्रिकेट में 700 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने पोलार्ड

मेजर लीग क्रिकेट 2025 में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के खिलाफ डलास में खेले गए मुकाबले में उतरते ही कायरन पोलार्ड टी20 क्रिकेट में 700 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले कोई भी क्रिकेटर इस आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया था। इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर उनके ही देश के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो हैं, जिन्होंने 582 टी20 मुकाबले खेले हैं।

टी20 में पोलार्ड का शानदार रिकॉर्ड

कायरन पोलार्ड का टी20 करियर बेहद शानदार रहा है। उन्होंने 31.34 की औसत से कुल 13634 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 150.41 का रहा है जो इस फॉर्मेट के लिहाज से बेहद शानदार है। पोलार्ड ने टी20 क्रिकेट में अब तक 1 शतक और 61 अर्धशतक भी लगाए हैं। उनकी धुआंधार बल्लेबाजी के कारण वह दुनिया भर की टी20 लीग्स में एक भरोसेमंद नाम बने। गेंदबाजी में भी पोलार्ड ने 309 टी20 विकेट झटके हैं।

सबसे ज्यादा मैच टी20 में खेलने वाले टॉप 5 खिलाड़ी

कायरन पोलार्ड ने जैसे ही 700वां मैच खेला, वैसे ही वह इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए। उनके बाद इस लिस्ट में जो खिलाड़ी हैं, उनके आंकड़े भी हैरान करने वाले हैं। ड्वेन ब्रावो 582 मैचों के साथ दूसरे नंबर पर हैं, जबकि शोएब मलिक 557 मैचों के साथ तीसरे पायदान पर हैं। चौथे नंबर पर आंद्रे रसेल हैं, जिन्होंने 556 मुकाबले खेले हैं। वहीं सुनील नरेन 551 मैचों के साथ पांचवें स्थान पर हैं।

मेजर लीग क्रिकेट 2025 में पोलार्ड का प्रदर्शन

मेजर लीग क्रिकेट 2025 सीजन में कायरन पोलार्ड का प्रदर्शन अब तक औसत रहा है। इस सीजन उन्होंने 5 मैच खेले हैं जिसमें 4 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 32.33 की औसत से कुल 97 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 190.19 का रहा है जो इस बात को दर्शाता है कि वह तेजी से रन बना रहे हैं। हालांकि, गेंदबाजी में वह इस सीजन अब तक कोई विकेट नहीं ले पाए हैं।

उनकी टीम MI न्यूयॉर्क का प्रदर्शन भी इस सीजन कुछ खास नहीं रहा है। टीम ने अब तक 4 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से सिर्फ 1 मैच में जीत हासिल हुई है। पिछले सीजन की चैंपियन टीम इस बार प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए संघर्ष कर रही है।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

नीतिश कुमार मिश्र (Neetish Kumar Mishra) एक अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की गहरी समझ के साथ, खेल समाचार, आंकड़े, मैच प्रीव्यू, हेड टू हेड रिकॉर्ड और फैंटेसी 11 प्रेडिक्शन में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version