Both Teams’ Players Wear Black Armbands to Honour Dilip Doshi in ENG vs IND 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन की शुरुआत एक भावुक पल के साथ हुई। दोनों टीमों के खिलाड़ी आज काली आर्मबैंड पहनकर मैदान पर उतरे। यह खास सम्मान भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर दिलीप दोशी को दिया गया, जिनका सोमवार को निधन हो गया। उनके सम्मान में मैच शुरू होने से पहले एक मिनट का मौन भी रखा गया।
Both teams are wearing black armbands today in memory of former Indian cricketer Dilip Doshi, who passed away on Monday.
The teams also observed a minute's silence before the start of Day 5. pic.twitter.com/1npOAo4ihp
— BCCI (@BCCI) June 24, 2025
भारतीय क्रिकेट के बेहतरीन बाएं हाथ के स्पिनर थे दिलीप दोशी
दिलीप दोशी भारतीय क्रिकेट इतिहास के उन गिने-चुने बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाजों में शामिल रहे, जिन्होंने देश के लिए शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने भारत के लिए 33 टेस्ट और 15 वनडे मुकाबले खेले। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 114 विकेट दर्ज हैं, जिसमें 6 बार पारी में पांच विकेट लेने का कमाल भी शामिल है। दिलीप दोशी घरेलू क्रिकेट में भी काफी सफल रहे और रणजी ट्रॉफी में बंगाल की ओर से खेलते हुए कई अहम मुकाबलों में अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाया।
उनके करियर की खास बात यह रही कि उन्होंने 30 साल की उम्र के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया, लेकिन अपने छोटे करियर में भी उन्होंने अपनी शानदार स्पिन गेंदबाजी से क्रिकेट प्रेमियों को प्रभावित किया। दोशी की खासियत थी कि वे लगातार सही लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करते थे और बल्लेबाजों को गलती करने पर मजबूर कर देते थे।
खिलाड़ियों ने दी भावुक श्रद्धांजलि
भारत और इंग्लैंड दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने उनकी याद में ब्लैक आर्मबैंड पहनी। इसके साथ ही मैदान पर मौजूद दर्शकों और खिलाड़ियों ने मिलकर एक मिनट का मौन रखकर इस महान स्पिनर को याद किया। बीसीसीआई और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने भी दिलीप दोशी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
ENG vs IND 1st Test: मैच का ताजा हाल
मैच की बात करें तो भारत ने अपनी दूसरी पारी में 364 रन बनाए, जिससे इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रनों का लक्ष्य मिला। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने बिना विकेट गंवाए 27 रन बना लिए थे। आज पांचवें दिन का खेल शुरू हो चुका है और इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाज ज़ैक क्रॉली और बेन डकेट क्रीज पर टिके हुए हैं। क्रॉली 13 रन बनाकर जबकि डकेट 14 रन बनाकर नाबाद हैं।
भारतीय गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रविंद्र जडेजा ने अब तक कोशिश की है, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। इंग्लैंड को अभी भी जीत के लिए 344 रनों की जरूरत है, जबकि भारत को दस विकेट चटकाने होंगे।
पहली पारी में भारत ने 471 रन बनाए थे, जिसमें बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। जवाब में इंग्लैंड ने भी 465 रन बनाकर जोरदार टक्कर दी थी। इस मुकाबले में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या इंग्लैंड के बल्लेबाज बड़ा लक्ष्य हासिल कर पाएंगे या भारतीय गेंदबाज जीत की राह बनाएंगे।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।