Tilak Varma scores century on County debut: काउंटी चैम्पियनशिप डिवीजन वन 2025 के 37वें मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा ने अपने डेब्यू मैच में ही शानदार प्रदर्शन कर सबको चौंका दिया। हैम्पशायर की ओर से खेलते हुए तिलक वर्मा ने काउंटी क्रिकेट में पहली बार मैदान पर उतरते हुए शतक जड़ा। उनकी इस यादगार पारी की बदौलत हैम्पशायर ने एसेक्स के खिलाफ पहली पारी में मजबूत स्कोर खड़ा किया और फिलहाल 75 रनों की बढ़त भी हासिल कर ली है।
मैच का आयोजन चेल्म्सफोर्ड के काउंटी ग्राउंड में हो रहा है जहां टॉस जीतकर एसेक्स ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन हैम्पशायर के गेंदबाजों ने सधी हुई गेंदबाजी करते हुए एसेक्स की पहली पारी को 296 रनों पर समेट दिया। एसेक्स की ओर से सबसे बड़ी पारी युवा बल्लेबाज चार्ली एलिसन ने खेली, जिन्होंने 101 रन बनाए।
उनके अलावा, मैट क्रिचली ने 71 और सायमन हार्मर ने 45 रन बनाकर टीम के स्कोर को सम्मानजनक स्थिति तक पहुँचाया। हैम्पशायर के अनुभवी गेंदबाज काइल एबॉट ने घातक गेंदबाजी करते हुए 26 रन देकर 5 विकेट चटकाए और एसेक्स को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया।
तिलक वर्मा का काउंटी डेब्यू पर शतक
हैम्पशायर की पारी की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और सलामी बल्लेबाज अली ओर और निक गबिंस सस्ते में आउट हो गए। लेकिन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे भारतीय युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने धैर्य और समझदारी भरी बल्लेबाजी करते हुए अपनी पारी को शानदार तरीके से सजाया। तिलक वर्मा ने 241 गेंदों का सामना कर 100 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 3 छक्के जड़े।
तिलक वर्मा की यह पारी इस लिहाज से भी खास रही, क्योंकि यह उनका काउंटी क्रिकेट में डेब्यू मैच था और पहले ही मौके पर उन्होंने खुद को साबित कर दिखाया। उनकी इस जिम्मेदारी भरी पारी के दौरान उन्होंने एक छोर संभालकर रखा और लगातार स्ट्राइक बदलते रहे जिससे दूसरे छोर पर बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका मिला।
तिलक के लिए सपना सच होने जैसा पल
तिलक वर्मा के लिए यह मुकाबला किसी सपने के सच होने जैसा रहा। भारतीय क्रिकेट के इस युवा सितारे ने अपने काउंटी डेब्यू में शतक बनाकर सभी का ध्यान खींचा है। उनकी तकनीक, शॉट सेलेक्शन और संयमित बल्लेबाजी ने दिखा दिया कि वह लंबे फॉर्मेट के लिए भी पूरी तरह तैयार हैं। भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए भी यह अच्छी खबर है क्योंकि तिलक वर्मा भविष्य में टेस्ट क्रिकेट के लिए मजबूत दावेदार साबित हो सकते हैं।
कप्तान बेन ब्राउन और लियाम डॉसन का भी योगदान
तिलक वर्मा के अलावा कप्तान बेन ब्राउन ने भी 42 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली जबकि लियाम डॉसन ने शानदार अंदाज में नाबाद 117 रन बनाए। डॉसन ने 183 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौके और 3 छक्के लगाए।
इस दौरान उन्होंने तिलक वर्मा के साथ महत्वपूर्ण शतकीय साझेदारी भी निभाई जिसने हैम्पशायर को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। लियाम डॉसन फिलहाल क्रीज पर टिके हुए हैं और उनके साथ टॉम प्रेस्ट 33 रन बनाकर नाबाद हैं।
एसेक्स के गेंदबाजों ने की कड़ी मेहनत
एसेक्स के गेंदबाजों ने भी लगातार कड़ी मेहनत की, लेकिन तिलक वर्मा और डॉसन की मजबूत साझेदारी को तोड़ने में असफल रहे। सैम कुक ने सबसे सफल गेंदबाजी की और 2 विकेट हासिल किए जबकि सायमन हार्मर को भी 2 विकेट मिले। मैट क्रिचली ने एक सफलता अर्जित की। शेन स्नेटर, पॉल वॉल्टर और मैकेंजी जोन्स को कोई विकेट नहीं मिला।
हैम्पशायर की 75 रनों की बढ़त
खबर लिखे जाने तक हैम्पशायर ने 5 विकेट गंवाकर 371 रन बना लिए हैं और 75 रनों की अहम बढ़त बना ली है। क्रीज पर लियाम डॉसन और टॉम प्रेस्ट मौजूद हैं और टीम का इरादा इस बढ़त को और मजबूत करने का होगा ताकि मैच पर पूरी पकड़ बनाई जा सके। एसेक्स के लिए अगले दिन की शुरुआत बेहद अहम होगी क्योंकि यदि वे हैम्पशायर को जल्दी समेटने में असफल रहे तो उनके लिए मैच में वापसी करना मुश्किल हो जाएगा।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।