Saturday, July 19

IPL Auction 2024 का दिन ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल मार्श के नाम रहा। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने उन्हें 24.75 करोड़ रुपये की भारी-भरकम रमक देकर खरीदा। ये आईपीएल इतिहास में किसी खिलाड़ी पर लगाए जाने वाली सबसे ज्यादा बोली है। अगर बात करें कोलकाता नाइट राइडर्स की आईपीएल में प्रदर्शन की तो अब तक दो बार गोतम गंभीर की कप्तानी में उन्होंने ट्रॉफी को अपने नाम किया है। हांलाकि इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन कुछ खासा नहीं रहा है।

अब इस साल जब कोलकाता की टीम ने मिचेल स्टार्क पर 24.75 करोड़ रुपये की रकम खर्च की तो वो जरूर चाहेंगे कि टीम कुछ बेहतर कर पाए। हांलाकि मिचेल स्टार्क को टीम में शामिल करने के बाद लोगों के अलग-अलग मत थे। किसी का कहना था कि ये मिचेल स्टार्क के लेवल के हिसाब से सही रकम है तो किसी का मानना था कोलकाता ने इस खिलाड़ी पर कुछ ज्यादा ही पैसे खर्च कर दिए हैं। स्टार्क के अलावा कोलकाता ने मुजीब उर रहमान, शेरफेन रदरफोर्ड, गस एटकिंसन, केएस भरत अंगकृष रघुवंशी, रमनदीप सिंह, मनीष पांडे और साकिब हुसैन को भी टीम में बोली लगाकर शामिल किया। हांलाकि इन सब पर ज्यादा पैसा खर्च नहीं किया गया। अब ऐसे में जानते हैं कि इस साल केकेआर का स्क्वॉड क्या है और उनकी पहले मैच के लिए प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है।

केकेआर का आईपीएल 2024 के लिए स्क्वॉड

जेसन रॉय, रहमानुल्लाह गुजबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, केएस भरत, मनीष पांडे, शेरफेन रदरफोर्ड, आंद्रे रसेल, अनुकूल रॉय, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, गस एटकिंसन, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, चेतन सकरिया, साकिब हुसैन, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा और मुजीब उर रहमान

केकेआर की पहले मैच के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन 

रहमानुल्लाह गुजबाज, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर, नितीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, सुनील नारायण, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा

ये भी पढ़ें: क्या रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस को छोड़ेंगे?, ट्रेड विंडो का है विकल्प

स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और  football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें FacebookTwitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।

Share.

साल 2020 से स्पोर्ट्स पत्रकारिता में एक सिपाही के तौर पर कार्यरत हूं। प्रत्येक खेल में उसके सभी पहलुओं के धागे खोलकर आपके सामने रखने की कोशिश करूंगा। विराट व रोहित का बल्ला धोखा दे सकता है, लेकिन आपको यहां खबरों की विश्वसनियता पर कभी धोखा नहीं मिलेगा। बचपन से ही क्रिकेट के साथ-साथ अन्य खेलों में खास दिलचस्पी होने के कारण इसके बारे में लिखना बेहद पसंद है।

Leave A Reply

Exit mobile version