Monday, July 7

KKR vs GT, IPL 2024: आज अहमदाबाद में आईपीएल का 63वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जायेगा। यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार शाम 7:30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के लिए दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान पर 7 बजे ही आ जायेंगे।

इस सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। और गुजरात की टीम अब भी प्ले ऑफ की रेस में बनी हुई है। अगर आज के मैच को गुजरात की टीम हार जाती है तो इस सीजन से पूरी तरह ही बाहर हो जाएगी। अगर गुजरात की टीम इस मैच में जीत जाती है तो इस पालय ऑफ की रेस में बनी रहेगी।

वहीं इस जीत के साथ ही पॉइंट टेबल में पांचवें या छठे पायदान पर पहुँच जाएगी। तो चलो जानते है कि क्या आज के मैच के बाद इस सीजन के आईपीएल का तीसरा एलिमिनेटर टीम मिलेगा या नहीं। तो कहलिये जानते है आज के मैच से पहले मौसम और पिच रिपोर्ट के बारे में। आज के मैच में मौसम साफ रहने की उम्मीद है। आज के मैच में बारिश की कोई भी उम्मीद नहीं है।

आज के मैच में मौसम का तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। अब हम साफ कहे तो आज के मुकाबले में सभी फैंस को बिना रुकाबट वाला मैच देखने को मिलेगा। अहमदाबाद के प्रतिष्ठित मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पिच का काफी ज्यादा प्रभाव देखने को मिलता है। इस मैदान पर ज्यादा मदद बल्लेबाजों को ही मिलती है। और इस मैदान पर गेंदबाजों के लिए कई चुनौतियां रहती है।

इस मैच में शुरू – शुरू में तो गेंदबाजों को थोड़ी स्विंग मिलती है पर जैसे – जैसे खेल आगे बढ़ता है तो बल्लेबाजों को मदद मिलती शुरू हो जाती है। तभी तो जो भी टीम इस मैदान पर टॉस जीतती है तो वो टीम ज्यादातर पहले गेंदबाजी करने का फैसला ही लेते है। क्यूंकि इस मैदान पर बाद में बेटिंग करना आसान हो जाता है। आइये चलिए जानते है आज के मैच में दोनों टीमों की क्या संभावित प्लेइंग 11 रहने वाली है।

IPL 2024 :- गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग 11 :- शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, मोहित शर्मा, कार्तिक त्यागी

IPL 2024 :- कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग 11 :- फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

ये भी पढ़ें: भारत में 5 सबसे पॉपुलर ई-स्पोर्ट्स खिलाड़ी

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version