Tuesday, August 19

KKR vs LSG, IPL 2024: रविवार को हुए पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले में कोलकाता की और से सलामी बल्लेबाज फिलिप साल्ट ने 89 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीँ इस मुकाबले में कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी बहुमूल्य 38 रनों का योगदान दिया।

वहीँ हम बात करे पहले बल्लेबाजी कि तो इडेन गार्डन्स पर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 161 रन बनाये थे। वहीं लखनऊ के रनों के जवाब में कोलकाता ने अपने दो बल्लेबाजों को शुरू में जल्दी ही खो दिया था। लेकिन फिलिप साल्ट एक छोर पर तब भी डटे हुए थे।

फिलिप साल्ट ने 47 गेंद खेल कर 14 चौके और 3 गगनचुम्बी छक्कों की मदद से नवाब 89 रनों की पारी खेली। कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी साल्ट का खूब साथ दिया। फिलिप साल्ट और कप्तान श्रेयस अय्यर के बीच 120 रनों की नवाब साझेदारी हुई। और इन दोनों खिलाडियों ने कोलकाता को जीत दिला कर ही दम लिया।

कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपनी पारी में 38 गेंद खेल कर 38 रन ही बनाये। इस पारी के दौरान अय्यर ने 6 चौके लगाए। इससे पहले कोलकाता के गेंदबाजों ने लखनऊ को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया। और इस प्रकार लखनऊ की पूरी टीम ही 161 रन ही बना सकी।

लखनऊ का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। इस प्रकार लखनऊ की यह 6 मैचों में तीसरी हार थी। लखनऊ के बल्लेबाज निकोलस पूरन ने 45 रन , लखनऊ के कप्तान लोकेश राहुल ने 39 रनों की पारी खेल कर 160 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। निकोलस पूरन ने अपनी पारी के आखिरी ओवरों में 4 छक्के और दो चौके लगाए। जबकि लोकेश राहुल ने अपनी पारी में 3 चौके और 2 छक्के लगाए।

जबकि पिछले मैच के हीरो आयुष बडोनी ने २ चौकों और 1 छक्के की मदद से 29 रनों की पारी खेली। इन बल्लेबाजों के अलावा कोई भी लखनऊ का बल्लेबाज दहाई का आकड़ा भी नहीं पार कर पाया। वहीं कोलकाता के लिए सबसे सफल गेंदबाज मिचेल स्टार्क रहे , उन्होंने 28 रन देकर लखनऊ के 3 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। लखनऊ की तरफ से मैच में कई बार मिसफील्डिंग भी हुई थी जिसका खामियाजा पूरी टीम को इस मैच को हार कर चुकाना पड़ा।

ये भी पढ़ें: पंत ने तोड़ा रोहित और विराट का ये अहम रिकॉर्ड

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version