आज आईपीएल (IPL) 2024 में राजस्थान रॉयल्स (RR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच इस सीजन का 26वां मुकाबला खेला गया। ये मुकाबला महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस दौरान राजस्थान ने पंजाब को 3 विकेट से मात दी। बता दें कि ये दोनों ही अपना पिछला मुकाबला हारी थी। ऐसे में दोनों टीमों के लिए इस मैच में जीत जरूरी थी। ऐसे में राजस्थान की टीम ने बाजी मार ली।
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
इस मैच में पंजाब किंग्स को राजस्थान के खिलाफ हार के बाद पंजाब को भारी नुकसान हुआ है। मैच से पहले राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पंजाब को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। इस दौरान पंजाब की टीम ने अपनी पारी ने 8 विकेट खोकर 147 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान की टीम ने सात विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
Itni khushiii 💗 pic.twitter.com/D188H6HzuX
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 13, 2024
रोमांचक रहा मैच
पंजाब के द्वारा दिए गए 148 रनों के स्कोर को चेज करने उतरी राजस्थान की टीम के लिए ये लक्ष्य आसान था, लेकिन इसे हासिल करने में इस टीम को काफी मसक्कत करनी पड़ी। राजस्थान की टीम ने 148 रनों के स्कोर को 7 विकेट खोकर 19.5 ओवर में हासिल किया। पंजाब किंग्स के गेंदबाजों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया। ये ही कारण था कि आज के मैच में हर वक्त रोमांच बना हुआ था। आखिरी ओवर में राजस्थान की टीम को 10 रनों की जरूरत थी। पंजाब के अर्शदीप के हाथों में गेंद थी और वो इसे नहीं बचा सके। दूसरी तरफ आरआर के लिए यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए। पंजाब की तरफ से गेंदबाजी में कगिसो रबाडा ने और कप्तान सैम करन ने 2-2विकेट अपने नाम किए। वही अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल और लियाम लिविंगस्टन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
ये भी पढ़ें: आईपीएल 2024 में विराट की बादशाहत कायम, अभी तक कोई नहीं छीन पाया है Orange Cap