भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच बीते रविवार को समाप्त हो गया। इस मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ एकतरफा जीत दर्ज की। फिलहाल अब भारतीय टीम ने सीरीज में 2 मैच तो इंग्लैंड ने 1 मैच जीता है। इसके बाद अब बारी चौथे मुकाबले की है और इसे आगामी 23 फरवरी से खेला जाना है। माना जा रहा है कि टीम मैनेजमेंट इस मुकाबले के लिए टीम में कुछ अहम बदलाव कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स में अभी जो खबर आ रही है उससे पता चल रहा है कि विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल चौथे मैच में टीम का हिस्सा बन सकते हैं। दूसरी तरफ अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमहार के आराम पर भी विचार किया जा सकता है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि केएल राहुल टीम में किस खिलाड़ी की जगह पर आएंगे?
ये खिलाड़ी हो सकता है बाहर
हांलाकि केएल राहुल को आराम दिया गया है और इसकी अवधी बढ़ा दी गई है। चूंकि तीसरे और चौथे मुकाबले में कुछ दिनों का अंतर है। यही कारण है कि उन्हें रांची में 23 फरवरी से होने वाले टेस्ट मैच में वापसी का मौका मिल सकता है। तीसरे टेस्ट मैच में युवा बल्लेबाज सरफराज खान को मौका मिला था और उन्होंने इसका बखूबी फायदा उठाया। सरफराज खान ने डेब्यू टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाया। इसी कारण अब उनको आने वाले मुकाबलों में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया जाएगा। लेकिन केएल राहुल की वापसी होने पर एक अन्य बल्लेबाज रजत पाटीदार पर गाज गिर सकती है। पाटीदार ने इंग्लैंड सीरीज के दौरान दो टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने वो एक बार भी बड़ी पारी खेलने में असमर्थ रहे। इंटरनेशनल डेब्यू में रजत पाटीदार ने पहली पारी में 32 तो दूसरी पारी केवल 9 रन बनाए। इसके बाद राजकोट में हुए मैच के दौरान उन्होंने पहली पारी में 5 तो दूसरी पारी में खाता भी नहीं खोला। जिसका मतलब हुआ कि पाटीदार ने 4 इंटरनेशनल पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगाया। ऐसे में अगर वो चौथे टेस्ट मैच में बाहर होते हैं तो हैरानी की बात नहीं होगी।
पहले टेस्ट में चोटिल हुए थे केएल राहुल
केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। इस मुकाबले में उन्होंने 86 रनों की शानदार पारी खेली थी। वहीं, दूसरी पारी में राहुल ने 22 रन बनाए थे। इसके बाद चोट के चलते वो बाहर हो गए थे। हांलाकि तीसरे टेस्ट में माना जा रहा था कि वो वापसी कर सकते हैं, लेकिन बीसीसीआई ने जब टीम का ऐलान किया था तो इसमें से केएल राहुल का नाम गायब था। बताया गया था कि पूरी तरह से फिट न होने के कारण उन्हें शामिल नहीं किया गया है।
बुमराह के खेलने पर भी संशय
इसके अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के भी चौथे टेस्ट मैच खेलने पर संशय है। माना जा रहा है कि उन्हें इस मैच के लिए आराम दिया जा सकता है। इंग्लैंड के खिलाफ 3 मुकाबलों में उन्होंने लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। अब ऐसे में यदि वो चौथे मुकाबले में आराम करते हैं तो ऐसे में उनकी जगह पर कौन खेलेगा। फिलहाल ये बाद साफ नहीं हो पाई है। हो सकता है कि उनकी जगह पर मुकेश कुमार को मौका मिल सकता है। ये तब होगा जब टीम मैनेजमेंट दो तेज गेंदबाज को खिलाएगी। यदि ऐसा नहीं होगा तो फिर स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल एक बार फिर से मैदान पर गेंदबाजी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। फिलहाल अभी तीसरे टेस्ट मैच शुरु होने में अभी वक्त है। इसलिए ये निर्णय पिच और अन्य हालातों को देखते हुए लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: जायसवाल बने नंबर वन बल्लेबाज, उस्मान ख्वाजा को इस मामले में पीछे छोड़ा
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on
1 Comment
Pingback: Match will start from 23rd February, live streaming will be in Jio Cinema