ENG vs IND 4th Test: इंग्लैंड क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट आज 23 जुलाई से शुरू होने वाला है। इन दोनों टीमों के बीच यह मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। भारतीय टीम ने यहां पर अभी तक एक भी मैच नहीं जीता है। लेकिन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम यहां पर मैच जीतकर इतिहास रचने की पूरी कोशिश करेगी। चलिए इस मैच की पिच रिपोर्ट, मौसम का हाल और अन्य आंकड़ों पर भी एक नजर डाल लेते हैं।
कैसी रहने वाली है यहां की पिच :-

ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच पर खतरनाक उछाल देखने को मिलता रहा है। वहीं यह पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती थी। लेकिन पिछले कुछ समय से यहां की पिच बल्लेबाजी की लिए काफी आसान रही है। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 324 रन है। जबकि इस मैदान पर चेज किया गया सर्वोच्च लक्ष्य 294 रन है, जो इंग्लैंड ने 2008 में न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था।
इस मैदान पर दोनों टीमों का प्रदर्शन :-

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने यहां पर अभी तक कुल 84 मुकाबले खेले हैं। इनमें से उनको 33 मैच में जीत मिली है। जबकि इस बीच उनको केवल 15 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा उनके यहां 36 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। वहीं भारतीय क्रिकेट टीम ने इस मैदान पर कुल 9 टेस्ट खेले हैं। इनमें से उनको 4 मैच में हार मिली है। जबकि उनके 5 मैच यहां पर ड्रा रहे हैं। इसके अलावा भारतीय टीम का यहां पर सर्वोच्च स्कोर 432 रन रहा है।
ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान से जुड़े प्रमुख आंकड़े :-

इस ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर अभी तक कुल 85 मैच खेले जा चुके हैं। इनमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 32 मैच जीते हैं। जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 17 में जीत मिली है। इसके अलावा 36 टेस्ट मैच यहां पर ड्रा रहे हैं। इस मैदान पर सर्वोच्च टीम स्कोर का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया (656/8 बनाम इंग्लैंड, 1964) के नाम पर दर्ज है। जबकि यहां पर सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड भारत (58/10 बनाम इंग्लैंड, 1952) के नाम पर है।
मैनचेस्टर टेस्ट में बारिश डालेगी खलल :-

इस मैनचेस्टर टेस्ट में बारिश का खलल देखने को मिल सकता है। इसके चलते हुए मैच के पहले और 5वें दिन बारिश की सबसे ज्यादा संभावना है। क्यूंकि मौसम विज्ञान के अनुसार 23 जुलाई को मैनचेस्टर में 70 प्रतिशत और 27 जुलाई को 55 प्रतिशत तक बारिश हो सकती है। जबकि इन 5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के रहने के उम्मीद है। इसके अलावा 26 जुलाई को सबसे कम बारिश की संभावना है।
इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें :-

ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान में सर्वाधिक रन बनाने वाले इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट हैं। उन्होंने इस मैदान में 11 टेस्ट की 19 पारियों में 65.20 की बल्लेबाजी औसत के साथ 978 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने पिछले लॉर्ड्स टेस्ट में भी शतक लगाया था। जबकि इस मैदान पर क्रिस वोक्स ने 7 टेस्ट की 14 पारियों में 17.37 की गेंदबाजी औसत से 35 विकेट लिए हैं। इसके अलावा शुभमन गिल ने इस सीरीज में अभी तक 6 पारियों में 101.17 की शानदार बल्लेबाजी औसत के साथ 607 रन बनाए हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।