List Of Indian Batsman Who Dismissed For 99 In Test Cricket: हाल ही में भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु में खेले जा रहे टेस्ट मैच में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 99 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे। इसी के साथ, वह 99 पर आउट होने वाले दसवें भारतीय बल्लेबाज और दूसरे भारतीय विकेटकीपर बन गए। उनसे पहले भारतीय विकेटकीपर के रूप में सिर्फ एमएस धोनी ही टेस्ट क्रिकेट में 99 पर आउट हुए थे।
पंत से पहले 9 भारतीय बल्लेबाज 99 पर आउट हो चुके हैं, जिसमें से कोई भी बल्लेबाज वर्तमान समय में सक्रिय नहीं है। यह भी बता दें कि, दो भारतीय बल्लेबाज – मोहम्मद अजहरुद्दीन और केएल राहुल – टेस्ट क्रिकेट में 199 पर भी आउट हो चुके हैं, जिसमें से सिर्फ केएल ही वर्तमान समय में टेस्ट क्रिकेट में सक्रिय हैं। यहाँ हम आपको टेस्ट क्रिकेट में 99 पर आउट होने वाले सभी भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं।
ये हैं टेस्ट क्रिकेट में 99 पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज – List Of Indian Batsman Who Dismissed For 99 In Test Cricket
10. ऋषभ पंत (Rishabh Pant)

16 अक्टूबर 2024 से भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु में खेले जा रहे टेस्ट मैच में ऋषभ पंत भारत की दूसरी पारी में 105 गेंदों पर 99 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें तेज गेंदबाज विलियम ओ’रोर्के ने अपना शिकार बनाया। इस मुकाबले में भारतीय टीम पहली पारी में सिर्फ 46 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी, जबकि न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 402 रन बनाकर 356 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी।
पंत ने दूसरी पारी में न सिर्फ 99 रन बनाए, बल्कि सरफराज खान के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 177 रनों की बड़ी साझेदारी भी की थी। बता दें कि, सरफराज दूसरी पारी में 150 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे। पंत के आउट होने तक भारत ने 77 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी।
9. मुरली विजय (Murali Vijay)

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज मुरली विजय दिसम्बर 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेले गए मुकाबले की दूसरी पारी में 99 पर आउट हो गए थे।
उस मुकाबले में भारतीय टीम अंतिम पारी में 364 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी और वह 315 रन ही बना सकी थी, जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया को 48 रनों के करीबी अंतर से जीत हासिल हुई थी।
8. एमएस धोनी (MS Dhoni)

एमएस धोनी भारत के पहले ऐसे भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज थे, जो टेस्ट क्रिकेट में 99 पर आउट हुए थे। वह दिसम्बर 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में खेले गए एक टेस्ट मैच की पहली पारी में 246 गेंदों पर 99 रन बनाकर आउट हो गए थे। वह मुकाबला ड्रॉ हुआ था।
7. वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag)
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) जुलाई 2010 में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेले गए एक मुकाबले में भारत की पहली पारी में 101 गेंदों पर 99 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे।
उस मुकाबले में भारत ने 642/4 पर अपनी पहली पारी घोषित कर दी थी, जबकि श्रीलंका में 707/10 का स्कोर बनाया था। हालांकि, वह मुकाबला ड्रॉ हुआ था।
6. सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) – 2 बार

सौरव गांगुली भारत के इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जो टेस्ट क्रिकेट में दो बार 99 पर आउट हो चुके हैं। वह 1997 में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए एक ड्रॉ मुकाबले की पहली पारी में 188 गेंदों पर 99 रन बनाकर आउट हो गए थे।
इसके बाद, तत्कालीन कप्तान गांगुली अगस्त 2002 में नॉटिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए एक मुकाबले की दूसरी पारी में 159 गेंदों पर 99 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। वह मुकाबला भी ड्रॉ हुआ था।
5. नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu)
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू जनवरी 1994 में श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरू में खेले गए मुकाबले की पहली पारी में 228 गेंदों पर 99 रन बनाकर आउट हो गए थे।
उस मुकाबले में भारत ने 541/6 के स्कोर पर अपनी पहली पारी घोषित कर दी थी और उन्हें एक पारी एवं 95 रनों से जीत हासिल हुई थी।
4. रूसी सुर्ती (Rusi Surti)
मार्च 1968 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में खेले गए एक टेस्ट मैच में भारत ने 272 रनों से ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। इस मुकाबले में भारत ने पहली पारी में 252 रन बनाए थे और कीवी टीम को उसकी पहली पारी में 140 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया था।
इसके बाद भारत ने 261/5 के स्कोर पर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी थी और कीवी टीम के सामने 374 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसका पीछा करते हुए वह 101 पर ही ऑलआउट हो गए थे। इस मुकाबले की दूसरी पारी में रूसी सुर्ती ने 99 रन बनाए थे।
3. अजीत वाडेकर (Ajit Wadekar)
पूर्व भारतीय मध्यक्रम बल्लेबाज अजीत वाडेकर दिसम्बर 1967 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेले गए एक टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 146 गेंदों पर 99 रन बनाकर आउट हो गए थे।
उस मुकाबले में भारतीय टीम पहली पारी में 173 और 352 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 529 रन बनाए थे और एक पारी एवं 4 रनों से जीत हासिल की थी।
2. मोटगनहल्ली जयसिम्हा (Motganhalli Jaisimha)
दिसम्बर 1960 में पाकिस्तान के खिलाफ कानपुर में खेले गए एक टेस्ट मैच में पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज मोटगनहल्ली जयसिम्हा पहली पारी में 99 के स्कोर पर रनआउट हो गए थे।
उस मुकाबले में पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 335 रन बनाए थे, जबकि भारत ने अपनी पहली पारी में 404 रन बनाए थे। हालांकि, पाकिस्तान टीम अपनी दूसरी पारी में 140/3 का स्कोर बना सकी थी और यह मैच ड्रॉ हुआ था।
1. पंकज रॉय (Pankaj Roy)
पूर्व सलामी बल्लेबाज पंकज रॉय टेस्ट क्रिकेट में 99 पर आउट होने वाले पहले बल्लेबाज थे। साल 1959 में ऑस्ट्रेलिया कर खिलाफ दिल्ली में खेले गए पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में वह बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे, जबकि दूसरी पारी में 99 रन बनाए थे।
उस मुकाबले में भारतीय टीम पहली पारी में 135 और दूसरी पारी में 206 रन बनाए थे और उन्हें एक पारी और 127 रनों से हार का सामना करना पड़ा था, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 468 रन बना दिए थे।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें।
इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।