PKL 2024: सुरेंदर गिल के सामने आज होगी दिल्ली केसी की चुनौती, दूसरे मैच में खाता खोलना चाहेगी पटना पाएरेट्स   

PKL 2024: प्रो कबड्डी लीग टूर्नामेंट में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मुकाबला रात 8 बजे से और दूसरा रात 9 बजे से हैदराबाद में खेला जाएगा।

Google News Sports Digest Hindi

प्रो कबड्डी लीग (PKL 2024) का रोमांच अब धीरे-धीरे अपनी गति पकड़ने लगा है। आज भी दो मुकाबले खेले जाएंगे, इससे पहले कल दोनों ही मुकाबले बेहद रोमांचक हुए थे। पहले मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स ने बंगाल वारियर्स को हराया था तो वहीं, दूसरे मुकाबले में गुजरात जाएंट्स ने बेंगलुरु बुल्स को मात दी थी। 

PKL 2024: सुरेंदर गिल के सामने होगी नवीन कुमार की चुनौती 

प्रो कबड्डी लीग (PKL 2024) के 11वें सीजन में आज कबड्डी की दो दमदार टीमों के बीच मुकाबले खेले जाएंगे। यूपी योद्धाज टीम के कप्तान सुरेंदर गिल के सामने दिल्ली केसी की चुनौती होगी। दिल्ली की टीम की कमान नवीन कुमार को बनाया गया है। हालाँकि, नवीन पिछले कुछ समय से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं लेकिन आज के मैच में फैंस को उनसे बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद है। 

यूपी योद्धा की कमान संभालेंगे सुरेंदर गिल

PKL11 2024: Delhi KC's challenge in front of Surender Gill, Patna Pirates would like to open the account in the second match
PKL 2024-सुरेंदर गिल/© Getty Images

प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के लिए इस बार यूपी की टीम ने कप्तान और उपकप्तान दोनों में बदलाव किया है। सुरेंदर गिल को टीम का कप्तान बनाया गया है और यह पहला मौका होगा जब गिल टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। इसके अलावा योद्धाज ने PKL 2024 के लिए दो मुख्य डिफेंडर को टीम का उपकप्तान बनाया है। 

सम्बंधित खबरें

PKL 2024: आज का दूसरा मुकाबला पुनेरी पल्टन बनाम पटना पाएरेट्स 

PKL11 2024: Delhi KC's challenge in front of Surender Gill, Patna Pirates would like to open the account in the second match
PKL 2024- Delhi KC’s challenge in front of Surender Gill, Patna Pirates would like to open the account in the second match/Getty Images

प्रो कबड्डी लीग (PKL 2024) के 11वें सीजन में आज का दूसरा मुकाबला पुनेरी पल्टन और पटना पाएरेट्स के बीच खेला जाएगा। बात दें कि, पुनेरी पल्टन ने अपना पहला मुकाबला जीतकर अंकतालिका में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।

इस मुकाबले में भी कप्तान असलम इनामदार और उपकप्तान पंकज मोहिते के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी रहने वाली है। दूसरी तरफ पटना पाएरेट्स जीत के साथ अपना खाता ख़िलाने का प्रयास करेगी। कप्तान शुभम शिंदे के ऊपर टीम की जिम्मेदारी रहेगी कि वह अपनी रणनीतियों पर काम करेंगे और इस मुकाबले में अपनी टीम को जीत दिलाएंगे।  

PKL 2024: कब और कहाँ खेला जाएगा मुकाबला

PKL 2024 में आज रात 8 बजे से पहला मुकाबला यूपी योद्धाज और दिल्ली केसी और रात 9 बजे से पुनेरी पल्टन और पटना पाएरेट्स के बीच खेला जाएगा। ये दोनों ही मुकाबले हैदराबाद के गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम में खेला जाएगा।    

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें।

इसके अलावाखेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More