Digvesh Rathi: आईपीएल 2025 के सीजन में इस बार शानदार प्रदर्शन करने वाले लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार लेग स्पिनर दिग्वेश राठी ने अब स्थानीय टी-20 लीग में खेलते हुए लगातार 5 गेंदों पर 5 विकेट लेने का कारनामा कर दिया है।
इस दौरान उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इसमें कलाई के जादूगर ने विपक्षी बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने का मौका तक नहीं दिया और एक के बाद एक 5 विकेट लेकर इतिहास रच दिया।
दिग्वेश राठी का टी-20 करियर :-
Lucknow Super Giants Digvesh Rathi picks up 5 wickets in 5 balls 🌟 pic.twitter.com/dZ4QSsFuou
— RP17 Gang™ (@RP17Gang) June 16, 2025
लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार लेग स्पिनर दिग्वेश राठी ने अभी तक अपने टी-20 क्रिकेट करियर में कुल 15 मैच ही खेले हैं। इन मैचों में खेलते हुए उन्होंने 26.35 की गेंदबाजी औसत और 7.59 की इकॉनमी से 17 विकेट लिए हैं।
इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 8 रन देकर 2 विकेट लेना रहा है। इसके अलावा उन्होंने आईपीएल 2025 के सीजन में भी कुल 13 मैचों में खेलते हुए 30.64 की गेंदबाजी औसत और 8.25 की इकॉनमी से 14 विकेट लिए थे। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2/30 का रहा था। इसके अलावा इस लीग में खेलते हुए वह अपने सिग्नेचर सेलीब्रेशन के चलते हुए भी चर्चा में आए थे।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।