Milan Rathnayake: Created History in His Debut Match, Achieved this Feat While Batting at Number 9
श्रीलंकाई खिलाड़ी मिलन रथनायके (Milan Rathnayake) ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में इतिहास रच दिया है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ दिया है।
दुनियाभर में क्रिकेट की नई प्रतिभाएं सामने आकर अपने प्रदर्शन से हैरान करती नजर आ रही हैं। इन खिलाड़ियों को बस एक बड़े मंच का इंतज़ार रहता है और बस अपने टैलेंट को दुनिया के सामने पेश कर देते हैं। बड़े मंच पर उतरते ही ये खिलाड़ी नए-नए कीर्तिमान गढ़ना शुरू कर देते हैं।
बुधवार को श्रीलंका के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले प्रतिभाशाली गेंदबाज मिलन रथनायके (Milan Rathnayake) ने पहले ही मैच में कमाल कर दिया और सभी हैरान कर के रख दिया। हालांकि यह कमाल उन्होंने गेंदबाजी में नही बल्कि बल्लेबाजी में किया।
इंग्लैंड की दमदार गेंदबाजी के सामने जहां श्रीलंका के अन्य बल्लेबाज घुटने टेकते नजर आए तो वहीं इस खिलाड़ी ने 9वें नंबर पर आकर अपने शानदार प्रदर्शन से महफ़िल लूट ली।
कप्तान का दिया भरपूर साथ
मिलन रथनायके (Milan Rathnayake) ने टेस्ट डेब्यू में शानदार बल्लेबाजी करते हुए फिफ्टी जड़ डाला। उन्होंने इस दैरान कुल 135 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 72 रनों की शानदार पारी खेली। पहले उन्होंने कप्तान धनंजय डिसिल्वा का साथ दिया तो वहीं कप्तान के 74 रनों पर आउट होने के बाद उन्होंने निचले क्रम पर विश्वा फर्नान्डो के साथ जोड़ी संभालने का प्रयास किया।
इस मुकाबले की सबसे खास बात यह है कि, श्रीलंका के 7 बल्लेबाज 113 रन पर आउट हो गए थे, लेकिन मिलन रथनायके की यादगार पारी की बदौलत श्रीलंका ने 200 के आकड़ें को पार कर किया। श्रीलंका ने पहली पारी में 74 ओवर खेले और पूरी टीम 236 रन बनाकर सिमट गई।
मिलन रथनायके (Milan Rathnayake) की यादगार पारी
मिलन रथनायके (Milan Rathnayake) के इस फिफ्टी के साथ वह टेस्ट क्रिकेट डेब्यू मैच में निचले क्रम पर अर्धशतक जमाने वाले श्रीलंका के पहले बल्लेबाज बन गए। मिलन ने 9 या उससे कम स्थान पर बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाजों के टेस्ट डेब्यू पर सबसे बड़े स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। बता दें कि इससे पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंका के ही बल्लेबाज सुरेश परेरा के नाम दर्ज था।
जिन्होंने 1998 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू पर नाबाद 43 रनों की अहम पारी खेली थी। 28 वर्षीय मिलन 6 फुट लंबे गेंदबाज हैं और वह दाएं हाथ से मीडियम फास्ट बॉलिंग करते हैं उन्होंने फर्स्ट क्लास के 40 मैचों 81 विकेट, लिस्ट ए 45 मैचों में 47 विकेट और टी20 के 22 मैचों में 20 विकेट चटकाएं हैं।
यह भी पढ़ें:- न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट की नई क्रश विराट कोहली के साथ लेना चाहती हैं तस्वीर