Tuesday, July 15

टीम ऑस्ट्रेलिया को कई दिनों से टी-20 फॉर्मेट एक नए कप्तान की खोज में थी। अब खबर है कि उनका ये इंतजार समाप्त हो चुका है। गौरतलब है कि पिछले कई समय से ऑस्ट्रेलिया के लिए एरोन फिंच कप्तानी की भूमिका निभा रहे थे, लेकिन उन्होंने भी इस साल के फरवरी महीने में संन्यास की घोषणा कर दी थी। उस वक्त से ही ऑस्ट्रेलिया को नया कप्तान नहीं मिला था। इन सब के बाद आखिरकार अब ऑस्ट्रेलिया ने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है।

ये खिलाड़ी बनेगा ऑस्ट्रेलिया का नया कप्तान

एरोन फिंच के बाद अब टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए टी-20 में हरफनमौला खिलाड़ी मिचेल मार्श कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे। मिचेल मार्श ने बीबीएल में शानदार प्रदर्शन किया था। बता दें, ऑस्ट्रेलियाई टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाने वाली है। इस दौरे में ऑस्ट्रेलिया के उभरते हुए ऑलराउंडर एरोन हार्डी, बीबीएल प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट मैट शॉर्ट और लेफ्ट आर्म पेसर स्पेंसर जॉनसन भी इस दौरे में डेब्यू करने वाले हैं।

ये दौरा ऑस्ट्रेलिया की टीम को वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए धार देगा। इस दौरान पांच वनडे मुकाबले खेले जाने हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलायाई टीम का मुख्य उद्देश्य टी-20 विश्वकप के लिए नए खिलाड़ियों को तैयार करना है।

Share.

साल 2020 से स्पोर्ट्स पत्रकारिता में एक सिपाही के तौर पर कार्यरत हूं। प्रत्येक खेल में उसके सभी पहलुओं के धागे खोलकर आपके सामने रखने की कोशिश करूंगा। विराट व रोहित का बल्ला धोखा दे सकता है, लेकिन आपको यहां खबरों की विश्वसनियता पर कभी धोखा नहीं मिलेगा। बचपन से ही क्रिकेट के साथ-साथ अन्य खेलों में खास दिलचस्पी होने के कारण इसके बारे में लिखना बेहद पसंद है।

2 Comments

  1. Pingback: Indian team showed aggressive game against Malaysia, won the match 5-0

  2. Pingback: There will be a great fight between India and Pakistan on this day

Leave A Reply

Exit mobile version