वर्तमान समय में एशिया के सभी देश एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट में एक-दूसरे के खिलाफ भिड़ रहे हैं। भारतीय टीम इस आयोजन में सबसे मजबूत टीम उभर कर सामने आ रही है। पहले चीन को बड़े अंतर से मात देना और अब बीते रविवार को मलेशिया के खिलाफ शानदार जीत से भारतीय हॉकी टीम के लिए सेमीफाइनल के दरवाजे खुलते हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा अब भारतीय टीम टेबल में शीर्ष पर भी पहुंच गई है। भारतीय टीम ने रविवार के दिन मलेशिया को राउंड रॉबिन मैच में 5-0 से शिकस्त दे दी।
इस जीत में भारत के कई हॉकी खिलाड़ियों का योगदान रहा। भारत की तरफ से कार्ति सेल्वम ने 15वें, हार्दिक ने 32वें, कप्तान हरमनप्रीत ने 42वें, गुरजंत सिंह ने 53वें और जुगराज सिंह ने 54वें मिनट में मलेशिया पर गोल दागा। इस जीत के बाद भारतीय टीम अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है। यही कारण है कि अब भारतीय टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की राह दिखने लगी है। इस मैच में भारतीय टीम ने पहले ही क्वार्टर फाइनल में आक्रमक खेल का प्रदर्शन किया। इसी दौरान भारत के खिलाड़ियों ने मौके बनाए और उन मौकों को भुनाने में भी कामयाब रहे।
इसके बाद दूसरे क्वार्टर में भारतीय खिलाड़ियों ने उनके आक्रमक खेल को जारी रखा, लेकिन इस दौरान एक भी गोल न लग सका। हांलाकि तीसरे क्वार्टर में भारतीय टीम सफल रही। दूसरे क्वार्टर के दूसरे ही मिनट में हार्दिक ने पेनाल्टी कॉर्नर पर रिबाउंड शॉट के जरिए मलेशिया टीम पर गोल दागा।
ये भी पढ़ें: टी-20 फॉर्मेट में आस्टेलिया के नए कप्तान बने मिचेल मार्श
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।