दुनिया के क्रिकेट मैदान पर तेज गेंदबाजों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा हमेशा देखने को मिलती है। हर टीम अपने पेस अटैक को मजबूत करने की कोशिश करती है और यही वजह है कि पिछले कुछ सालों में कई तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। जनवरी 2020 से अब तक के आंकड़े यह बताते हैं कि किस गेंदबाज ने बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा मुश्किल में डाला है। इन आंकड़ों में ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी गेंदबाज मिचेल स्टार्क सबसे आगे नजर आते हैं।
स्टार्क ने हाल ही में अपना 100वां टेस्ट मैच खेलते हुए यह साबित कर दिया कि वह अब भी दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में शुमार हैं। मौजूदा समय में वे सभी प्रारूपों को मिलाकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन चुके हैं।
2020 से अब तक मिचेल स्टार्क ने इंटरनेशनल क्रिकेट में झटके हैं सबसे ज्यादा विकेट
जनवरी 2020 से अब तक मिचेल स्टार्क ने सभी प्रारूपों में मिलाकर कुल 274 विकेट झटके हैं। यह आंकड़ा इस बात की गवाही देता है कि स्टार्क ने बीते पांच सालों में अपनी लय और फिटनेस को शानदार तरीके से बनाए रखा है। 35 साल की उम्र में भी उनकी गेंदबाजी की धार उतनी ही घातक है, जितनी करियर की शुरुआत में थी।
शाहीन अफरीदी दूसरे पर, अल्जारी जोसेफ भी टॉप-3 में
स्टार्क के ठीक पीछे पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी 272 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर हैं। अफरीदी ने अपनी स्विंग और लगातार स्ट्राइक दिलाने की क्षमता से पाकिस्तान को कई अहम मुकाबले जिताए हैं। तीसरे स्थान पर वेस्टइंडीज के अल्जारी जोसेफ हैं,, जिन्होंने 264 विकेट लिए हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस 251 विकेट के साथ चौथे स्थान पर मौजूद हैं और न्यूजीलैंड के टिम साउदी 245 विकेट लेकर टॉप पांच में शामिल हैं।
100वें टेस्ट में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज मिचेल स्टार्क के लिए बेहद खास रही। इसी सीरीज का तीसरा टेस्ट उनका 100वां मैच था। उस मुकाबले में उन्होंने इतिहास रच दिया। पिंक बॉल से खेलते हुए स्टार्क ने महज 2.3 ओवरों में पांच विकेट झटके। यह टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम गेंदों में पांच विकेट लेने का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड था।
उनकी इस घातक गेंदबाजी के साथ-साथ साथी गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने भी हैट्रिक लेकर वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया। नतीजा यह रहा कि कैरेबियाई टीम सिर्फ 27 रनों पर ऑलआउट हो गई। हालांकि, यह टेस्ट इतिहास का सबसे कम स्कोर नहीं था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले को 176 रनों से जीतकर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली थी।
क्रिकेट से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।