Sunday, July 6

Google News Sports Digest Hindi

Most Centuries And Runs In Test Cricket: टेस्ट क्रिकेट में इन दिनों सिर्फ एक ही नाम छाया हुआ है और वो नाम है जो रूट (Joe Root) का। इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट इस साल टेस्ट में रनों का अंबार लगा चुके हैं और अब पाकिस्तान की धरती पर बल्ले से कहर बरपा रहे हैं।

मुल्तान में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में जो रूट ने जबरदस्त पारी खेलते हुए पहले शतक जड़ कर क्रिकेट जगत में सनसनी फैला दिया। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 35वां शतक जड़ा और इस तरह वह एक साथ 4 खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में छठे सबसे ज्यादा टेस्ट शतक ठोकने वाले बल्लेबाज बन गए।

उन्होंने शतक से एक झटके में महेला जयवर्धने, ब्रायन लारा, सुनील गावस्कर और यूनिस खान जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया। इस शतकीय पारी के दौरान जो रूट इंग्लैंड के सबसे महान टेस्ट क्रिकेटर भी बन गए। एलिस्टर कुक को पछाड़ते हुए रूट अब इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रूट के नाम अब टेस्ट में 12500 से ज्यादा रन हो गए हैं।

इस साल रूट का बल्ला जमकर रन उगल रहा है। वह साल 2024 में 12 मैचों की 21 पारियों में 5 शतक और 4 अर्धशतक की बदौलत 1100 से ज्यादा रन ठोक चुके हैं। अगर वह इसी रफ्तार से रन बनात रहे तो जल्द ही भारत के राहुल द्रविड़, जैक कैलिस और रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड ध्वस्त कर देंगे।

सचिन तेंदुलकर ने अपने 200 टेस्ट मैचों में 15,921 रन बनाए थे। वहीं, जो रूट (Joe Root) ने अभी तक 146 टेस्ट मैच खेले हैं और उनके नाम 12,402 रन हैं। रूट को सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए अभी लंबा इंतज़ार करना पड़ सकता है। हालांकि, अगर रूट लगातार शानदार प्रदर्शन करते रहते हैं, तो वे सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ सकते हैं। इस आर्टिकल में हम उन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन और शतक लगाए हैं। 

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक और रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट | List Of Players Who Scored The Most Centuries And Runs In Test Cricket

10. महेला जयवर्धने 

श्रीलंका टीम के धाकड़ बल्लेबाज महेला जयवर्धने ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में कई कीर्तिमान हासिल किए हैं और उन्होंने अपनी टीम के लिए कई बड़ी-बड़ी पारियां भी खेली हैं। उनके नाम 149 टेस्ट मैचों में कुल 34 शतकों के साथ 11814 रन बनाए हैं। 

9. शिव नारायन चंद्रपाल 

वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर और दिग्गज बल्लेबाज शिव नारायन चंद्रपाल ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। उन्होंने 164 टेस्ट मैच खेलकर 11867 रन बनाए हैं और इस दौरान उन्होंने 30 शतक लगाए हैं। 

8. ब्रायन लारा 

Brian Lara-Most Centuries And Runs In Test Cricket/© Getty image

वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाजों में से एक ब्रायन लारा (Brian Lara) ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में केवल 131 मैच ही खेले हैं, जिस दौरान उनके बल्ले से 34 शतक के साथ 11953 रन निकले हैं। 

7. कुमार संगकारा 

श्रीलंका के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा ने अपने टेस्ट करियर में 134 मैच खेलकर इस फॉर्मेट में 12400 रन बनाए है, जिसमे उनके द्वारा लगाया गया 38 टेस्ट शतक भी शामिल है। 

6. एलिस्टर कुक 

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने टेस्ट फॉर्मेट में कुल 161 मुकाबले खेले हैं, इस दौरान उनके बल्ले से 33 शतकों के साथ 12472 रन निकले हैं। 

5. जो रूट 

Joe Root-Most Centuries And Runs In Test Cricket/© Getty Images

इन दिनों टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जो रूट का नाम छाया हुआ है। उन्होंने अपने बल्लेबाजी से रनों का अंबार लगा दिया है। रूट के नाम अब तक कुल 35 टेस्ट शतकों के साथ 12578 रन बना चुके हैं। 

4. राहुल द्रविड़ 

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने 164 टेस्ट मैचों में 36 टेस्ट शतकों के साथ कुल 13288 रन बनाए हैं। 

3. जैक्स कैलिस 

साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज जैक्स कैलिस ने टेस्ट फॉर्मेट में 166 मैच खेले हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 45 शतकों के साथ कुल 13289 रन निकले हैं। 

2. रिकी पोंटिंग 

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग के नाम 168 टेस्ट मैचों में 13378 रन दर्ज हैं, इस दौरान उनके बल्ले से कुल 41 टेस्ट शतक निकले हैं। पोंटिंग का नाम इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर आता है।

1. सचिन तेंदुलकर 

Sachin Tendulkar-Most Centuries And Runs In Test Cricket/© Getty Images

भारतीय टीम के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) इस लिस्ट में टॉप पर बने हुए हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 200 मैचों में कुल 15921 रन बनाए हैं।, जिस दौरान उनके बल्ले से कुल 51 टेस्ट शतक निकले हैं।   

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावाखेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer शिव मंगल सिंह (Shiv Mangal Singh) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version