Saturday, July 12

ईरानी कप इतिहास में सबसे ज्यादा शतकों के मामले में Sarfaraz Khan ने Sachin Tendulkar और Rahul Dravid की बराबरी कर ली है।

Most Centuries in Irani Cup: मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच (Mumbai vs Rest Of India) ईरानी कप 2024 (Irani Cup 2024) का मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने शतक जड़कर ईरानी कप इतिहास में शतकों के मामले में सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गजों की बराबरी कर ली है।

Sarfaraz Khan (Mumbai vs Rest Of India, Irani Cup 2024)

मैच के बारे में अधिक बात करें तो, रेस्ट ऑफ इंडिया के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और रणजी ट्रॉफी 2023-24 की चैंपियन मुंबई को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने मात्र 37 के स्कोर पर 3 विकेट गँवा दिए।

इसके बाद, कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के बीच चौथे विकेट के लिए 102 रनों की एक अच्छी साझेदारी हुई। अय्यर 57 रन बनाकर पवेलियन लौट गए और इस तरह से मुंबई का चौथा विकेट गिरा। हालाँकि, उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे सरफराज खान ने रहाणे के साथ 5वें विकेट के लिए 131 रनों की बेहतरीन साझेदारी की, जिसके चलते उनकी टीम ठीक-ठाक परिस्थिति में आई। सरफराज ने पहली पारी में 149 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया, जो उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर का 15वां शतक भी रहा।

सरफराज खान ने की सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ की बराबरी

Sarfaraz Khan (Mumbai vs Rest Of India, Irani Cup 2024)

सरफराज खान ने ईरानी कप 2024 में मुंबई बनाम रेस्ट ऑफ इंडिया मुकाबले में शतक लगाकर ईरानी कप इतिहास में सबसे ज्यादा शतकों के मामले में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) जैसे दिग्गजों की बराबरी कर ली है। उन्होंने इस मुकाबले में ईरानी कप इतिहास में अपना दूसरा शतक जड़ा। तेंदुलकर और द्रविड़ ने भी ईरानी कप इतिहास में दो शतक लगाए थे।

हालाँकि, ईरानी कप इतिहास में सबसे ज्यादा शतक (Most Centuries in Irani Cup) लगाने का रिकॉर्ड दिलीप वेंगसरकर और गुंडप्पा विश्वनाथ के नाम दर्ज है। दोनों ही दिग्गजों ने ईरानी कप इतिहास में 4-4 शतक लगाए हैं। उनके अलावा, हनुमा विहारी, अभिनव मुकुंद, सुनील गावस्कर और वसीम जाफ़र ने 3-3 शतक और यशस्वी जायसवाल, पॉली उमरीगर, सरफराज खान, आर सुधाकर राव, मुरली विजय, प्रवीण आमरे, शिखर धवन, सचिन तेंदुलकर, जीके बोस और राहुल द्रविड़ ने 2-2 शतक लगाए हैं।

Sarfaraz_Khan (Mumbai vs Rest Of India, Irani Cup 2024)

ईरानी कप इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज | Most Centuries in Irani Cup

 

खिलाड़ी मैच रन औसत शतक अर्धशतक
दिलीप वेंगसरकर 9 779 55.92 4 2
गुंडप्पा विश्वनाथ 9 1001 77.00 4 5
हनुमा विहारी 4 614 122.80 3 1
अभिनव मुकुंद 4 596 74.50 3 1
सुनील गावस्कर 12 733 40.72 3 1
वसीम जाफ़र 12 1294 64.70 3 8
यशस्वी जायसवाल 1 357 178.50 2
पॉली उमरीगर 2 236 118.00 2
सरफराज खान (Sarfaraz Khan) 3* 271 90.33 2
आर सुधाकर राव 3 400 80.00 2 3
मुरली विजय 3 525 105.00 2 1
प्रवीण आमरे 4 503 83.83 2 1
शिखर धवन 3 491 81.83 2 2
सचिन तेंदुलकर 4 439 109.75 2 2
जीके बोस 4 408 51.00 2 1
राहुल द्रविड़ 4 571 81.57 2 2

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

नीतिश कुमार मिश्र (Neetish Kumar Mishra) एक अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की गहरी समझ के साथ, खेल समाचार, आंकड़े, मैच प्रीव्यू, हेड टू हेड रिकॉर्ड और फैंटेसी 11 प्रेडिक्शन में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version