Tim Southee: श्रीलंका में न्यूजीलैंड टीम की शर्मनाक हार के बाद कप्तान टिम साउदी (Tim Southee) ने टीम की कप्तानी छोड़ दी है. क्रिकेट न्यूजीलैंड ने इसके बाद टॉम लैथम को न्यूजीलैंड टीम का कप्तान नियुक्त किया है। अभी हाल ही में भारत और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 16 अक्टूबर से हो रहा है।

image source : X

लेकिन इस सीरीज से पहले ही न्यूजीलैंड टीम के कप्तान टिम साउदी (Tim Southee) ने कप्तानी छोड़ दी है। क्यूंकि भारत के खिलाफ होने वाली मुश्किल सीरीज से पहले साउदी का कप्तानी छोड़ना उनकी टीम के लिए बड़ा झटका है।

Tim Southee ने दिया बयान :-

न्यूजीलैंड की कप्तानी छोड़ने के बाद टिम साउदी (Tim Southee) ने कहा है कि, ” टेस्ट प्रारुप में न्यूजीलैंड की कप्तानी करना मेरे लिए सम्मान और गर्व की बात रही है। क्यूंकि मैंने हमेशा अपनी टीम को आगे रखने की कोशिश है और कप्तानी छोड़ने का यह सही समय है। अभी मैं केवल अपने प्रदर्शन पर ही ध्यान देना चाहता हूं।

image source : X

मैं अभी बतौर खिलाड़ी ही अपनी टीम की जीत में अपना योगदान देना चाहता हूं। अभी हाल ही में टीम के कप्तान बने टॉम लेथम को मैं अपना सहयोग देने का लिए पूरी तरह तैयार हूं। अभी न्यूजीलैंड के कोच स्टीड ने साउदी के कप्तानी छोड़ने के फैसले का समर्थन किया है। उन्होंने टिम साउदी (Tim Southee) को न्यूजीलैंड क्रिकेट का सच्चा और महान सेवक बताते हुए उनके फैसले के सम्मान की बात को भी माना है।

Tim Southee की कप्तानी पर एक नजर :-

image source : X

टिम साउदी की कप्तानी में न्यूजीलैंड को श्रीलंका के खिलाफ श्रीलंका में ही खेली गई 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा है। केन विलियमसन के कप्तानी पद से इस्तीफा देने के बाद ही साउदी (Tim Southee) साल 2022 के अंत से ही न्यूजीलैंड टेस्ट टीम की कमान संभाल रहे हैं। अभी तक उनकी कप्तानी में न्यूजीलैंड ने 14 टेस्ट खेले हैं। इनमें से 6 मुकाबलों में टीम को जीत मिली है जबकि 2 मैच ड्रॉ रहे है।

टॉम लैथम को मिली टीम की कमान :-

image source : X

टिम साउदी (Tim Southee) के कप्तानी के पद से इस्तीफे के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने बाएं हाथ के बल्लेबाज टॉम लैथम को टीम की कप्तानी सौंपी है। क्यूंकि यह बल्लेबाज पहले भी विलियमसन और साउदी की गैरमौजूदगी में कीवी टीम की कप्तानी करते रहे हैं। इस बल्लेबाज ने न्यूजीलैंड की टीम के लिए 82 टेस्ट खेले हैं। इन मैचों में खेलते हुए उन्होंने 13 शतक और 29 अर्धशतक की मदद से कुल 5519 रन बनाए हैं। इस बीच उनका सर्वोच्च स्कोर 264 रन है।

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version