Here is The List Of Top 5 Indian Batsman With Most Double Centuries For India In Test Cricket

टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाना बहुत ही बड़ी बात होती है। इस फॉर्मेट में कई ऐसे खिलाड़ी भी हुए है, जिन्होंने एक-दो नहीं बल्कि उससे ज्यादा दोहरे शतक भी लगा दिए है। भारत की ओर से कई सारे बल्लेबाजों ने दोहरा शतक जड़ा है और दुनिया में भारतीय क्रिकेट और अपना नाम ऊँचा किया है।

टेस्ट क्रिकेट में जब भी सबसे ज्यादा दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की बात की जाती है, तो उसमें सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर जैसे बल्लेबाजों का नाम सबसे पहले ख्याल में आता है। हालाँकि, ये दोनों बल्लेबाज इस सूची में टॉप पर नहीं हैं। यहाँ हम आपको उन 5 भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरा शतक लगाया है।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले टॉप 5 भारतीय बल्लेबाज

5 . सुनील गावस्कर

Sunil Gavaskar | Most Double Centuries for India / © Getty Images

टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने के मामले में पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) पांचवे नंबर पर है। उन्होंने इस फॉर्मेट में खेलते हुए भारत के लिए कुल 4 दोहरे शतक लगाए है। गावस्कर ने अपने 16 सालों के टेस्ट करियर में 125 टेस्ट मैचों में कुल 10122 रन भी बनाए है। इस दौरान उनका सबसे बड़ी पारी 236* रनों की रही है। बता दें कि, गावस्कर साल 1987 में इस फॉर्मेट से संन्यास ले चुके है।

4. राहुल द्रविड़

Rahul Dravid | Most Double Centuries for India/ © Getty Images

टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने के मामले में पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) चौथे स्थान पर मौजूद हैं। ‘द वॉल’ कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ ने अपने पूरे टेस्ट करियर में 5 दोहरे शतक लगाए है। इस दौरान उनकी सबसे बड़ी पारी 270 रनों की रही है। बता दें कि, द्रविड़ ने इस फॉर्मेट में 163 टेस्ट मैचों में 13265 रन बनाए हैं।

3. सचिन तेंदुलकर

Sachin Tendulkar | Most Double Centuries In Test Cricket / © Getty Images

टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने के मामले में क्रिकेट का भगवान कहे जाने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) तीसरे स्थान पर आते है। सचिन ने अपने पूरे टेस्ट करियर में कुल 6 बार दोहरे शतक लगाए है। इस दौरान सचिन का सबसे बड़ा स्कोर 248* का रहा है।

2. वीरेंद्र सहवाग

Virender Sehwag | Most Double Centuries for India / © Getty Images

टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने के मामले में भारत के उस समय के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का नाम दूसरे नंबर पर आता है। भारत के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने भी अपने पूरे टेस्ट करियर में कुल 6 बार दोहरे शतक लगाए है। सहवाग ने अपने क्रिकेट करियर में 103 टेस्ट मैचों में 49 के औसत से 8503 रन बनाए हैं। बता दें कि, टेस्ट क्रिकेट में वीरेंद्र सहवाग और करुण नायर ही ऐसे भारतीय बल्लेबाज रहे हैं, जिन्होंने भारत के लिए तिहरा शतक लगाया है।

1. विराट कोहली

Virat Kohli | Most Double Centuries for India / © Getty Images

टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा दोहरा शतक लगाने के मामले में विराट कोहली पहले पायदान पर मौजूद हैं। कोहली ने इस फॉर्मेट में अब तक कुल 7 बार दोहरा शतक लगाया है। इस दौरान उनका सबसे बड़ा स्कोर 254 रनों का रहा है। बता दें कि, विराट ने अब तक 110 टेस्ट मैचों में 8555 रन भी बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: जानिए टेस्ट मैच में दुनिया के लिए किन 5 बल्लेबाजों ने लगाया है सबसे तेज दोहरा शतक

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version