Tuesday, July 15

Most Runs In A Career Without A Hundred

Most Runs In A Career Without A Hundred: पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज मिस्बाह उल हक के नाम बिना कोई शतक लगाए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। इस दिग्गज बल्लेबाज ने अपने करियर में 5000 से ज्यादा रन बनाए हैं, लेकिन वह कभी शतक नहीं लगा पाए। ऐसे टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट में भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का भी नाम शामिल है।

Most Runs In A Career Without A Hundred: टॉप 3 में पाकिस्तानी खिलाड़ी

मिस्बाह ने अपने करियर में 162 वनडे मैचों  में 5122 रन बनाएं, लेकिन कभी शतक का स्वाद नहीं चखा। उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 96 रन है, इनके अलावा दो और पाकिस्तानी खिलाड़ी हैं, जो बिना शतक लगाए सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में टॉप 3 में शामिल हैं। 

मिस्बाह उल हक़ अपने करियर में 162 वनडे मुकाबलो में 5122 रन बनाए हैं, लेकिन कमाल की बात यह है कि, इस दौरान उनके बल्ले से एक भी शतक नही आया है। मिस्बाह का सर्वाधिक स्कोर 96 रन है।

उनके अलावा दो और पाकिस्तानी खिलाड़ी हैं जो बगैर शतक सबसे ज्यादा रन बनाने वालो की लिस्ट में शामिल हैं। मिस्बाह उल हक के बाद, दूसरे स्थान पर पाकिस्तान के ही पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम (3717), उनके अलावा तीसरे स्थान पर पाकिस्तान के ही विकेटकीपर बल्लेबाज मोइन खान (3266) रन शामिल हैं।

टॉप-10 में एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं रविंद्र जड़ेजा

Most Runs In A Career Without A Hundred

अगर बात करें एक ऐसे भारतीय खिलाड़ी की, जिसने रन तो बहुत बनाए हैं लेकिन उनके नसीब में शतक नहीं आया। जी हां हम बात कर रहें हैं रवींद्र जडेजा की जिनके नाम 168 मुकाबलों में 2411 दर्ज है। वो इस लिस्ट में 9वें स्थान पर आते हैं। टीम इंडिया के इस आलाउंडर ने वनडे मैचों में 32.58 की औसत से रन बनाए हैं। इनका वनडे में सर्वाधिक स्कोर 87 रन रहा है। 

Most Runs In A Career Without A Hundred: मिस्बाह उल हक 

Most Runs In A Career Without A Hundred

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज मिस्बाह ने 162 मुकाबलों में 5122 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक रन 96 है हालाँकि, मिस्बाह के नाम रन तो बहुत है लेकिन उनके बल्ले से वनडे मुकाबलों में एक भी शतक नही आया है। 

Most Runs In A Career Without A Hundred: वसीम अकरम 

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम का नाम आता है। अकरम के नाम वनडे मैचों में 3717 रन दर्ज है लेकिन हैरान की बात यह है इस खिलाड़ी के नाम भी एक भी शतक नही आया है।

Most Runs In A Career Without A Hundred

वसीम अकरम पाकिस्तान के धाकड़ गेंदबाजो में शुमार थे। एक समय था जब मैदान पर इनके गेंदबाजी के सामने कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नही पाता था। 

Most Runs In A Career Without A Hundred: मोईन खान 

Most Runs In A Career Without A Hundred

पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मोईन खान ने 219 वनडे मुकाबलों में 3266 रन बनाए हैं। इन्होने पाकिस्तान के लिए कई अहम पारियां खेली है लेकिन वनडे मैच में इतने रन बनाने के बावजूद मोईन ने शतक का स्वाद नही चखा। 

Most Runs In A Career Without A Hundred: हीथ हिल्टन स्ट्रीक 

Most Runs In A Career Without A Hundred

जिम्बाम्बे टीम के लिए रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले हीथ हिल्टन के नाम 189 एकदिवसीय मुकाबलों में 2943 रन दर्ज हैं। इस महान खिलाड़ी के नाम भी एक भी शतक नही आया है लेकिन इन्होने अपनी टीम के लिए बिना शतक के ही बहुत सारे रन बनाए हैं। हालाँकि, हीथ हिल्टन आज इस दुनिया में नही हैं लेकिन आज भी जब बड़े क्रिकेटर की बात होती है तो उनका नाम जरुर लिया जाता है। 

Most Runs In A Career Without A Hundred: एंड्रयू जोन्स 

Most Runs In A Career Without A Hundred

  न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू जोन्स का नाम भला कौन नही जानता है उन्होंने क्रिकेट जगत में अपना बहुत नाम बनाया है। जोन्स ने अपने करियर में 87 वनडे मैचों में 2784 रन बनाए हैं लेकिन इस दौरान उनके बल्ले से एक भो शतक नही आया है। उन्होंने अपने टीम के लिए अपने बल्ले से काफी योगदान दिया है इसलिए आज भी दुनियाभर के क्रिकेट फैंस के दिलों में जोन्स राज करते हैं। 

Most Runs In A Career Without A Hundred: गाई व्हिटाल   

गाई व्हिटाल जिम्बाम्बे टीम के पूर्व क्रिकेटर हैं जिन्होंने 147 वनडे मुकाबलों में 2705 रन बनाए हैं। गाई के नाम वनडे मुकाबलों में एक भी शतक नही दर्ज है लेकिन इन्होने अपनी टीम के लिए कई यादगार मुकाबलें खेले हैं।

Most Runs In A Career Without A Hundred

बता दें कि गाई ने जिम्बाम्बे टीम के लिए 4 वनडे मुकाबलों में टीम की कप्तानी भी है वैसे वों एक आलाउंडर के रूप में खेलते थे। उनके साथ एक घटना भी हो चुका है दरअसल, गाई व्हिटाल के ऊपर तेंदुए ने हमला कर दिया था लेकिन उन्होंने मौत को चकमा देकर एक नई जिंदगी की शुरुआत करीं। 

Most Runs In A Career Without A Hundred: मुदस्सर नजर

Most Runs In A Career Without A Hundred

 मुदस्सर नजर एक पाकिस्तानी क्रिकेट कोच और पूर्व क्रिकेटर हैं, जिनका पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट और पाकिस्तान और इंग्लैंड में लीग क्रिकेट में करियर है। वह एक सलामी बल्लेबाज थे जिन्होंने पाकिस्तान के लिए 122 वनडे मुकाबलों में 2653 रन बनाए हैं। मुदस्सर नजर का नाम भी वनडे मुकाबलों में बिना शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल है और यह खिलाड़ी इस लिस्ट में 7 वें नंबर पर आता है। 

Most Runs In A Career Without A Hundred: रविंद्र जड़ेजा 

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी रविंद्र जड़ेजा का नाम पूरी दुनिया में शुमार है। जड़ेजा ने टीम इंडिया के लिए अभी तक वनडे फ़ॉर्मेट में 177 मैच खेलें है लेकिन इस दौरान इनके बल्ले से एक भी शतक नही आया है। जड़ेजा के नाम वनडे मुकाबलों में 2560 रन दर्ज हैं।

अभी हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनने के बाद उन्होंने टी20 फ़ॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। बिना शतक वनडे फ़ॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भारत के इस खिलाड़ी का नाम लिस्ट में 8वें नंबर पर आता है। 

Most Runs In A Career Without A Hundred: चामू चिभाभा 

Most Runs In A Career Without A Hundred

चामू चिभाभा एक जिम्बाम्बे के क्रिकेटर हैं जिनका पूरा नाम चामूनोरवा जस्टिस है। वें दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं और दाएं हाथ के ही माध्यम गति कजे तेज गेंदबाज भी हैं। जनवरी 2020 में, जिम्बाम्बे क्रिकेट ने अंतरिम आधार पर उन्हें जिम्बाम्बे के ODI और T20I टीम के कप्तान के रूप में नामित किया था।

Most Runs In A Career Without A Hundred: मैलकम मार्शल 

Most Runs In A Career Without A Hundred

मैकलम मार्शल ब्रिज टाउन बारबाडोस से वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाड़ी थे। जिन्हें क्रिकेट इतिहास के सबसे अच्छे तेज गेंदबाजों में से एक माना जाता था। वह 1970-80 के दशक की अजेय वेस्टइंडीज टीम के तेज गेंदबाज थे। उस समय दुनियाभर के लगभग सभी बल्लेबाजों को इनके सामने बल्लेबाजी करना आसान नही रहता था।     

यह भी पढ़ें:-Most Runs In T20 Cricket: 5 बल्लेबाज जिन्होंने टी20 क्रिकेट में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

Share.

Sports Content Writer शिव मंगल सिंह (Shiv Mangal Singh) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Exit mobile version