Tuesday, July 15

       Most Runs In T20 Cricket

Most Runs In T20 Cricket: टी20 क्रिकेट की शुरूआत 2003 में हुई थी। तब से लेकर अब तक इस फॉर्मेट का काफी विकास हो चुका है और यह अन्य किसी फॉर्मेट के मुकाबले यह सबसे ज्यादा लोकप्रिय भी बन चुका है। फ्रेंचाइजी क्रिकेट के उदय के साथ अब टी20 क्रिकेट दुनिया भर में फैल चुका है। इस फॉर्मेट में कई सारे बल्लेबाजों ने ढेर सारे रन बनाए हैं और दुनिया भर में पॉपुलर हुए हैं।

 

यदि टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची देखी जाए तो उसमें कई सारे दिग्गजों का नाम शामिल है, जिन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सहित दुनिया भर की कई बड़ी-बड़ी टी20 लीग में अपने बल्ले की ताकत दिखाई है। इस फॉर्मेट में कई सारे बल्लेबाज 12 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं। हालाँकि, यहां हम आपको टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं।

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज | Most Runs In T20 Cricket

  1. एलेक्स हेल्स – 12783 रन

                Most Runs In T20 Cricket/ Alex Hales

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पांचवें स्थान पर आते हैं। हेल्स ने 2009 से लेकर अब तक के अपने टी20 करियर में 467 मुकाबले खेले हैं, जिसकी 463 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 29.72 की औसत और 145.60 की स्ट्राइक रेट से 12783 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 81 अर्धशतक शामिल हैं।

  1. विराट कोहली – 12886 रन

                   Most Runs In T20 Cricket/ Virat Kohli

विराट कोहली ने साल 2007 में अपने करियर का पहला टी20 मैच खेला था। तब से लेकर अब तक वह अलग-अलग टीमों की ओर से 399 टी20 मैच खेल चुके हैं, जिसकी 382 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 41.43 की औसत और 134.20 की स्ट्राइक रेट से 12886 रन बनाए हैं। कोहली ने इस फॉर्मेट में 9 शतक और 97 अर्धशतक भी लगाए हैं।

3.किरोन पोलॉर्ड – 12963

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार किरोन पोलॉर्ड टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन वह अभी भी दुनिया भर की कई अलग-अलग टी20 लीग में खेलते हुए नजर आते हैं। पोलॉर्ड ने 2006 से लेकर अब तक अपने करियर में 667 टी20 मैच खेले हैं, जिसकी 593 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 31.23 की औसत और 150.59 की स्ट्राइक रेट से 12963 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 59 अर्धशतक भी निकले हैं।

2.शोएब मलिक – 13360 रन

Most Runs In T20 Cricket/ Shoaib Malik

पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक ने 2005 में पहली बार टी20 क्रिकेट खेला था। वह अभी इस फॉर्मेट में सक्रिय हैं। मलिक ने अपने करियर में अब तक 542 टी20 मुकाबले खेले हैं जिसकी 503 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 36.40 की औसत और 127.56 की स्ट्राइक रेट से 13360 रन बनाए हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट में 95* रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी के साथ 83 अर्धशतक भी लगाए हैं।

1.क्रिस गेल – 14562 रन

Most Runs In T20 Cricket/ Chris Gayle

यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल अब टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। उन्होंने 2005 से लेकर 2022 तक के अपने टी20 करियर में कुल 463 मुकाबले खेले थे, जिसकी 455 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 36.22 की औसत और 144.75 की स्ट्राइक रेट से 14562 रन बनाए थे। गेल ने अपने टी20 करियर में 22 शतक और 88 अर्धशतक भी लगाए हैं। इस फॉर्मेट में उनकी सबसे बड़ी पारी 175* रनों की रही है।

यह भी पढ़ें:-कौन हैं Indu Barma? नेपाल की ग्लैमरस महिला क्रिकेटर जिसने फैंस को बनाया दीवाना!

Share.

Sports Content Writer शिव मंगल सिंह (Shiv Mangal Singh) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Exit mobile version