Tuesday, July 15

IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों को टी 20 सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई से हो रही है। लेकिन अब इस टी 20 सीरीज से पहले श्रीलंका की मुश्किलें बढ़ गई हैं। वहीं अब मेजबान श्रीलंका को 24 घंटे के भीतर दूसरा बड़ा झटका लगा है।

image source : X

IND vs SL क्यूंकि इस समय श्रीलंका की टीम के दो अहम गेंदबाज चोट की वजह से टी 20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। अब दुष्मंथा चमीरा के बाद श्रीलंका का एक और तेज गेंदबाज चोटिल होकर टीम से बाहर हो गया है। इसके चलते हुए अब श्रीलंका बोर्ड ने चोटिल हुए खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है।

IND vs SL यह खिलाड़ी हुआ इंजर्ड :-

IND vs SL भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों को टी 20 सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई से हो रही है। इस टी 20 सीरीज से पहले चोटिल होकर दुश्मंथा चमीरा बाहर हो गए थे। जिससे श्रीलंका पहले ही काफी मुश्किल का सामना कर रहा था। लेकिन अब इस टी 20 सीरीज से पहले ही श्रीलंका को एक और बड़ा झटका लगा है।

image source : X

IND vs SL अब चोटिल होकर उनके तेज गेंदबाज नुवान तुषारा भी टी 20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। क्यूंकि फील्डिंग करते समय तुषारा के बाएं अंगूठे में चोट लग गई थी। उनकी चोट को देखते हुए ही तुषारा को टी 20 सीरीज से बाहर करने का फैसला लिया गया है। अब उनकी जगह पर दिलशान मधुशंका को टीम में शामिल किया गया है।

IND vs SL इन दो खिलाड़ियों को टीम में नहीं मिली जगह :-

IND vs SL इस टी 20 सीरीज के शुरू होने से पहले ही वानिंदु हसंरगा ने अपनी कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। अब उनके बाद श्रीलंका बोर्ड ने चरित असलांका को टी 20 में कप्तान बनाया गया है।

image source : X

IND vs SL इस बार इस घरेलु टी 20 सीरीज के लिए अपने अनुभवी ऑलराउंडर और टीम के पूर्व कप्तान एंजेलों मैथ्यूज और धनंजय डिसिल्वा को टीम से बाहर रखा गया है। इस टी 20 सीरीज के तीनों मैच 27, 28 और 30 जुलाई को खेले जाएंगे।

IND vs SL टी 20 सीरीज के लिए श्रीलंका टीम :-

image source : X

चरित असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल परेरा, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, दिनेश चंडीमल, कामिंडु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेललागे, महेश थीक्षाना, चामिंडु विक्रमसिंघे, मथीशा पथिराना,दिलशान मधुशंका, बिनुरा फर्नांडो

ये भी पढ़ें: बीसीसीआई और आईपीएल मालिकों के बीच अहम बैठक 31 को, जानिए किन अहम मुद्दों पर होगी बात

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Exit mobile version