Most Wickets in T20I Cricket: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदबाजों की भूमिका बेहद खास होती है। इस फॉर्मेट में जहां बल्लेबाजों की धुआंधार पारी देखने को मिलती है, वहीं कुछ गेंदबाज ऐसे भी रहे हैं, जिन्होंने लगातार विकेट लेकर अपनी उपयोगिता साबित की है।
हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टी20 सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद मुस्तफिजुर रहमान टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में पांचवें स्थान पर आ गए हैं। इसी के साथ, आइए जानते हैं टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाजों के बारे में।
ये हैं टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज
5. मुस्ताफिजुर रहमान (बांग्लादेश) – 136 विकेट
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान ने 2015 से अब तक 109 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 21.33 की औसत से 136 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 6/10 रन रहा। मुस्तफिजुर ने टी20I में 3 बार 4 विकेट और 2 बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है।
4. ईश सोढ़ी (न्यूजीलैंड) – 146 विकेट
न्यूजीलैंड के लेग स्पिनर ईश सोढ़ी ने 125 मैचों में 146 विकेट लिए हैं। 2014 से 2025 तक के सफर में उन्होंने कुल 2525 गेंदें फेंकी हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4 विकेट लेकर 28 रन देना रहा। सोढ़ी का औसत 23.06 और इकॉनमी रेट 8.00 रहा है। हालांकि, उन्होंने अभी तक टी20I में 5 विकेट नहीं लिए हैं, लेकिन फिर भी वह लगातार विकेट लेने के लिए जाने जाते हैं।
3. शाकिब अल हसन (बांग्लादेश) – 149 विकेट
बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन टी20 इंटरनेशनल में 149 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं। 2006 से 2024 तक खेले गए 129 मैचों में उन्होंने ये उपलब्धि हासिल की। शाकिब ने 2745 गेंदें फेंकी हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5 विकेट लेकर 20 रन देना रहा। उनका औसत 20.91 और इकॉनमी रेट 6.81 है। शाकिब ने 6 बार 4 विकेट और 2 बार 5 विकेट लेने का कमाल किया है।
2. राशिद खान (अफगानिस्तान) – 161 विकेट
अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। 2015 से 2024 तक उन्होंने 96 मैचों में 161 विकेट चटकाए हैं। राशिद का बॉलिंग औसत केवल 13.80 है, जो इस सूची में सबसे बेहतरीन है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5 विकेट लेकर 3 रन देना रहा। इकॉनमी रेट 6.08 और स्ट्राइक रेट 13.61 के साथ राशिद ने 8 बार 4 विकेट और 2 बार 5 विकेट लिए हैं।
1. टिम साउदी (न्यूजीलैंड) – 164 विकेट
न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 2008 से 2024 के बीच खेले गए 126 मैचों में 164 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 2753 गेंदें फेंकीं और उनका बेस्ट प्रदर्शन 5 विकेट लेकर 18 रन देना रहा। साउदी का औसत 22.38 और इकॉनमी रेट 8.00 है। उन्होंने 2 बार 4 विकेट और 2 बार 5 विकेट झटके हैं।
क्रिकेट से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।