आज मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगुलुरु (RCB) के आईपीएल (IPL) 2024 के सीजन का 25वां मुकाबला खेला गया। इस दौरान मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगुलुरु की टीम ने मुंबई के सामने 197 रन का लक्ष्य दिया। वरोधी टीम के द्वारा दिए गए लक्ष्य को मुंबई इंडियंस की टीम ने 15.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
सूर्य ने दिखाई अपनी चमक
मुंबई के लिए सूर्य कुमार यादव ने तुफानी पारी खेली। Mr. 360 के नाम से मशहूर सूर्य कुमार ने इस मैच में 19 गेंदों का सामना करते हुए 52 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के लगाए। इसके अलावा ईशान किशन ने 34 गेंदों का सामना करते हुए 69 रन की दमदार पारी खेली। यदि बात करें रोहित शर्मा की तो उन्होंने भी अपने बल्ले से टीम को शानदार योगदान दिया। रोहित ने आज के मैच में 38 रन का अहम योगदान दिया। कप्तान हार्दिक पांड्या ने 21 रनों की नाबाद पारी खेली। आरसीबी के लिए आकाश दीप, विजय कुमार विषक और विल जैक्स ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।
दिनेश कार्तिक ने खेली शानदार पारी
यदि बात करें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बल्लेबीज व पारी की तो इस टीम ने मुंबई के सामने कुल 196 रन बनाए। जिसमें रजत पाटीदार ने 50 रनों की पारी खेली। कोहली आज कुछ कमाल नहीं कर पाए। लेकिन अनुभवी विकेटकीप बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने आज तूफानी पारी खेली। दिनेश कार्तिक ने आज के मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 23 गेंदों में नाबाद 53 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने भी अर्धशतक लगाया। उन्होंने 61 रन की कप्तानी पारी खेल टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। इस मैच में मुंबई की तरफ से जसप्रीत बुमहार ने अपने अनुभव का खूब फायदा उठाया। उन्होंने 4 ओवर डालकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के 5 अहम बल्लेबाजों को पेवेलियन भेजा।
ये भी पढ़ें: पहली बार खेलेंगी ये टीमें, जानिए टी-20 विश्वकप में किस ग्रुप में हैं कौन सी टीम
2 Comments
Pingback: IPL 2024, LSG Vs DC: Lucknow Super Giants and Delhi Capitals to face each other today at Ekana Cricket Stadium, Lucknow.
Pingback: These are 5 players from Rajasthan who can be a part of the Indian team in the T20 World Cup