क्रिकेट का सबसे छोटा फॉर्मेट टी-20 है और इसी साल टी-20 विश्वकप का भी आयोजन होने वाला है। ये टूर्नामेंट आईपीएल के समापन के ठीक बाद जून महीने की शुरुआत में होगा। पूरी दुनिया की क्रिकेट खेलने वाली टीमें इसके लिए अभी से तैयारियों में जुटी हुई हैं। इस बार का टी-20 विश्वकप यूएसए और वेस्टइंडीज की धरती पर खेला जाएगा। हांलाकि वेस्टइंडीज पहले भी इसकी मेजबानी कर चुका है, लेकिन अमेरिका के लिए ये पहली बार होगा, जब वो क्रिकेट के इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। बता दें कि इस बार के विश्वकप में दुनिया की 20 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। जो कि क्रिकेट इतिहास में पहली बार होगा, जब दुनिया की इतनी टीमें इसमें शिरकत करेंगी। इसी कड़ी में आइए अब जानते हैं कि कौन से ग्रुप में किसके साथ कौन-कौन सी टीमें रहने वाली हैं।
इस बार 20 टीमें लेंगी हिस्सा
जैसा कि पहले ही बता चुकें हैं इस बार के टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में दुनिया की कुल 20 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। पहले ही इन देशों के बारे में बताया जा चुका है। हांलाकि इससे पहले साल 2022 में जब ये टूर्नामेंट हुआ था, उस वक्त दुनिया की कुल 16 टीमें ने इसमें हिस्सा लिया था। लेकिन अब ये पहली बार होगा जब इसमें 20 टीमें शिरकत करेंगी। इस दौरान वेस्टइंडीज और यूनाइटेड स्टेट अमेरिका इसको होस्ट करने वाले हैं। ये ही कारण है कि इन दोनों टीमों की इसमें पहले ही जगह पक्की हो चुकी थी। इसके अलावा साल 2022 में टूर्नामेंट की 8 टॉप टीमों को इसमें सीधे तौर पर एंट्री मिल गई। इसके अलावा इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका भी शामिल हैं।
इन टीमों को मिली सीधे तौर पर एंट्री
टी20 विश्व कप 2024 में दुनियाभर की 20 टीमें हिस्सा लेने जा रही हैं, उनके नामों का ऐलान कर दिया गया है। इससे पहले साल 2022 में जब ये टूर्नामेंट हुआ था, तब 16 टीमों ने हिस्सेदारी की थी, लेकिन ये पहली बार है, जब 20 टीमें इसमें भाग लेंगी। वेस्टइंडीज और यूएसए तो होस्ट हैं, इसलिए उनकी जगह पहले से ही पक्की थी। इसक बाद साल 2022 के विश्व कप में जो टीमें टॉप 8 में रही थीं, उनकी भी डायरेक्ट एंट्री हुई है। इसमें टीम इंडिया के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, नीदरलैंड्स, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका शामिल हैं।
कुछ इस तरह से आई 20 टीमें
इसके अलावा 14 नवंबर 2022 तक जो भी टीमें आईसीसी की टी20 रैंकिंग में टॉप 10 थी, उन्हें भी एंट्री दे दी गई है। ये ही कारण है कि बांग्लादेश और अफगानिस्तान को इस टूर्नामेंट में जगह मिली हुई है। इसके अलावा अन्य टीमों ने क्वालीफायर राउंड खेलकर टी-20 विश्वकप के टूर्नामेंट में अपनी जगह बनाई है। बता दें कि इसके लिए क्वालीफायर मैचों का आयोजन कुछ दिनों पहले आईसीसी की तरफ से कराया गया था। जिसमें अमेरिका, कनाडा और एशिया से नेपाल और ओमान को जगह दी गई है। इसके अलावा यूरोप से आयरलैंड और स्कॉटलैंड को जगह मिली है और ईस्ट एशिया पेसिफिक से पीएनजी यानी न्यू पपुआ गिनी ने आईसीसी टी-20 विश्वकप के टूर्नामेंट में अपनी जगह बनाई है। अफ्रीका से नामिबिया और यूगांडा को एंट्री मिली है। इस तरह कुल मिलाकर आईसीसी टी-20 विश्वकप में कुल 20 टीम हो चुकी थीं।
ICC ने टूर्नामेंट के लिए बनाए 4 ग्रुप
यदि हम टी-20 विश्वकप के ग्रुप की बात करें तो आईसीसी ने इसके लिए 20 टीमों को कुल 4 ग्रुप में बांटा है। ग्रुप ए में भारत और पाकिस्तान जैसी टीमों को रखा है। इसके अलावा बाकि जिन टीमों को इस टूर्नामेंट में जगह मिली है, उसमें आयरलैंड, कनाडा और यूएसए की टीम शामिल है। ग्रुब बी में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया नामिबिया और स्कॉटलैंड व ओमान की टीमें शामिल हैं। ग्रुप सी में न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, पीएनजी और यूगांडा की टीम शामिल हैं। यदि बात करें ग्रुप डी की तो यहां पर साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड और नेपाल की टीमें शामिल हैं। इसको देखकर पता चल पा रहा है कि आईसीसी ने हर ग्रुप में दो बड़ी टीमों को शामिल किया है।
इसे भी पढ़ें: हार्दिक और क्रुणाल को हुआ करोड़ों का नुकसान, अब दर्ज कराई रिपोर्ट
4 Comments
Pingback: Bowler or batsman, whose coin will prevail, know Ikana's pitch report
Pingback: These new rewards are included in the new Ramadan Gold Royale in Free Fire Max
Pingback: Surya Kumar Yadav hits a stormy half-century, Mumbai beats Bengaluru by 7 wickets
Pingback: IPL 2024: Virat Kohli should not be selected in the T20 World Cup team, know why Glenn Maxwell said this