Saturday, July 12

SCO vs NED: नीदरलैंड क्रिकेट टीम ने स्कॉटलैंड की क्रिकेट टीम को 4 विकेट से हराकर एक बड़ा करना कर दिखाया है। उनकी इस बड़ी जीत के बाद अब इस टीम की हर तरफ काफी चर्चा भी हो रही है। इस बार नीदरलैंड क्रिकेट टीम ने आईसीसी विश्व कप लीग टू 2023-27 के एक मैच में स्कॉटलैंड की टीम को चार विकेट से हराकर बड़ी जीत दर्ज कर ली है। इस मैच में नीदरलैंड की टीम ने 370 रनों के लक्ष्य को हासिल करते हुए जीत दर्ज की। इसके बाद अब उनकी यह जीत वनडे क्रिकेट की तीसरी सबसे बड़ी रन चेज भी बन गई है।

नीदरलैंड टीम ने 4 विकेट से जीता मैच :-

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग टू 2023-2027 के एक मैच के दौरान खेलते हुए स्कॉटलैंड की टीम का मुकाबला नीदरलैंड की टीम के साथ खेला गया। इस मैच में टॉस को जीतकर स्कॉटलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई। तब उनकी टीम की तरफ से काफी शानदार बल्लेबाजी भी देखने की मिली। इस टीम ने पहले खेलते हुए अपने 6 विकेट के नुकसान पर कुल 369 रन का स्कोर बना डाला।

Max ODowd

इसके बाद इस बड़े लक्ष्य के जवाब में नीदरलैंड की टीम के सलामी बल्लेबाज Max ODowd ने 158 रनों की शानदार नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाने में काफी अहम भूमिका निभाई। इसके चलते हुए नीदरलैंड की टीम ने 4 गेंद शेष रहते हुए इस बड़े लक्ष्य को हासिल कर लिया। इसके चलते हुए यह टीम 4 विकेट से मैच जीत गई।

वनडे क्रिकेट का तीसरा सबसे बड़ा रनचेज :-

नीदरलैंड क्रिकेट टीम ने वनडे मैच में स्कॉटलैंड की टीम को 4 विकेट से हराकर एक अहम जीत दर्ज कर ली है। इसके चलते हुए इस टीम ने 370 रनों के बड़े लक्ष्य को आखिरी ओवर में हासिल कर लिया। अब यह वनडे क्रिकेट इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा रन चेज भी बन गया है। इसके अलावा हम आपको यहां पर बता देना चाहते है कि वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ा रन चेज करने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के नाम पर दर्ज है।

Netherlands cricket team

इस टीम ने साल 2006 में ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ 438 रन चेज किए थे। इसके बाद इस लिस्ट में दूसरा नाम भी साउथ अफ्रीका का ही है। वहीं अब इस लिस्ट में तीसरा नाम नीदरलैंड का शामिल हो गया है। जिसने 370 रनों का बड़ा लक्ष्य सफलतापूर्वक चेज कर लिया है।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version