Saturday, July 12

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों छुट्टियां मनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। क्यूंकि रोहित अब सीधे अगस्त में टीम इंडिया की जर्सी में वनडे मैच खेलते हुए दिखाई देंगे। इस समय उन्होंने टी 20 और टेस्ट दोनों फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। इसी बीच अब वह बीते दिन 12 जून को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई टी20 लीग का फाइनल मैच देखने पहुंचे थे।

क्यूंकि यहां पर श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम सोबो मुंबई फैलकंस और मुंबई साउथ सेंट्रल मराठा रॉयल्स के बीच फाइनल मैच खेला गया था। रोहित शर्मा भी इसी फाइनल मैच को देखने के लिए यहां पर आए थे। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

मुंबई टी20 लीग का फाइनल देखने वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे थे रोहित :-

Rohit Sharma

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा टी20 मुंबई लीग के एम्बेसडर हैं। तभी तो वह यहां सोबो मुंबई फैलकंस और मुंबई साउथ सेंट्रल मराठा रॉयल्स का फाइनल मैच देखने वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे थे। इसके चलते हुए जैसे ही रोहित यहां पर मैच देखने के लिए आए तो सभी फैंस उनको वानखेड़े स्टेडियम में देखकर खुशी से झूम उठे। उस समय यह स्टेडियम रोहित-रोहित के नाम से गुंज उठा था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है।

10 दिन के अंदर दूसरा फाइनल हारे श्रेयस अय्यर :-

इस मुंबई टी20 लीग फाइनल की बात करें तो श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली सोबो मुंबई फैलकंस को 5 विकेट से हराकर मुंबई साउथ सेंट्रल मराठा रॉयल्स ने इसका खिताब जीत लिया है। इसके चलते हुए अब केवल 10 दिन के अंदर ही श्रेयस अय्यर दूसरी बार फाइनल हारे हैं। क्यूंकि उनके पहले आईपीएल 2025 के फाइनल में उनकी टीम पंजाब किंग्स को हार का सामना करना पढ़ा था।

इसके बाद अब इस लीग में उनकी टीम को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सोबो मुंबई फैलकंस की टीम ने 4 विकेट पर 157 रन बनाए थे। इसके बाद इन रनों के जवाब में मुंबई साउथ सेंट्रल मराठा रॉयल्स ने 5 विकेट खोकर ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। इसके अलावा इस पूरी टी 20 लीग में श्रेयस अय्यर का बल्ला बिलकुल खामोश दिखाई दिया। वहीं इस फाइनल मैच में भी वह केवल 12 रन बनाकर आउट हो गए।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version