New Zealand: तीन देशों के बीच इस समय टी20 ट्राई सीरीज खेली जा रही है। वहीं यह टी20 ट्राई सीरीज इस समय जिम्बाब्वे में खेली जा रही है। इसमें बीते दिन 24 जुलाई को न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे की टीम के बीच मैच खेला गया था। इस मैच को न्यूजीलैंड की टीम ने जीत लिया है। इन दोनों टीमों के बीच यह टी20 मैच हरारे में खेला गया था।
इस मैच को न्यूजीलैंड की टीम ने 60 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया है। वहीं इस मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले लेग स्पिनर ईश सोढ़ी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके बाद अब मिचेल सैंटनर की कप्तानी में कीवी टीम 26 जुलाई को साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबला खेलेगी।
न्यूजीलैंड टीम ने जिम्बाब्वे को 60 रनों से हराया :-

इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। तब पहले बल्लेबाजी करने आई कीवी टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 190 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था। इस मैच में कीवी टीम के लिए सलामी बल्लेबाज टिम साइफर्ट ने 45 बॉल पर 75 रनों का स्कोर बनाया। जबकि रचिन रविंद्र ने भी 39 गेंदों पर 63 रनों की तूफानी पारी खेली। इसके अलावा अगर जिम्बाब्वे की गेंदबाजी की बात करें तो रिचर्ड नगारवा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए।

इसके बाद मिले 191 रनों के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करने आई जिम्बाब्वे की टीम अपनी पारी के पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई। क्यूंकि वह 18.5 ओवर में 130 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गई। कीवी टीम के स्पिन गेंदबाज ईश सोढ़ी ने इस मैच में काफी कहर बरपाने वाली गेंदबाजी की थी। इस बीच उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में केवल 12 रन देकर 4 विकेट लिए। इसके बाद इस 32 वर्षीय कीवी क्रिकेटर को शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
साउथ अफ्रीका के साथ होगा न्यूजीलैंड का फाइनल :-

अभी तक इस टी20 ट्राई सीरीज में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का सफर काफी कमाल का रहा है। क्यूंकि इस टीम ने ग्रुप स्टेज में अपने चार में से 4 मैच जीते हैं। इसके बाद अब फाइनल में कीवी टीम की भिड़ंत साउथ अफ्रीका के साथ होने वाली है। वहीं इस खिताबी मैच में ये दोनों टीमें 26 जुलाई को हरारे में एक दूसरे के आमने-सामने होंगी।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।