Nitish Rana Net Worth 2025: आईपीएल में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर नीतिश राणा सिर्फ ग्राउंड पर ही नहीं, बल्कि कमाई के मामले में भी दमदार खिलाड़ी हैं। राजस्थान रॉयल्स के इस धाकड़ बल्लेबाज ने IPL और घरेलू क्रिकेट से करोड़ों की कमाई की है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2025 तक उनकी कुल संपत्ति लगभग 40 करोड़ रुपये के करीब पहुंच चुकी है। उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा उनके IPL कॉन्ट्रैक्ट, घरेलू क्रिकेट, ब्रांड एंडोर्समेंट और अन्य बिजनेस इन्वेस्टमेंट से आता है। आइए नजर डालते हैं उनकी नेटवर्थ, लाइफ स्टाइल और क्रिकेट जर्नी पर।
नीतिश राणा की IPL सैलरी और अब तक की कमाई

राणा ने आईपीएल 2015 में 10 लाख रुपये में मुंबई इंडियंस के लिए एंट्री मारी थी। इसके बाद अगले दो सीज़न में भी उन्हें इतनी ही रकम मिली। लेकिन 2018 में जब कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन पर दांव लगाया, तो उनकी कमाई में जबरदस्त उछाल आया।
2018 से 2021 तक हर सीज़न में उन्हें 3.4 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया। फिर आईपीएल 2022 से उनकी सैलरी दोगुनी हो गई और उन्हें 8 करोड़ रुपये मिले। IPL 2023 और 2024 में भी यही सैलरी बनी रही। वहीं, 2025 में केकेआर ने उन्हें 4.2 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। इस तरह, सिर्फ आईपीएल से उन्होंने अब तक करीब 299 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
ब्रांड एंडोर्समेंट और बिजनेस इन्वेस्टमेंट्स
नीतिश राणा एडिडास, Sarin Sports (SS) और Coin Switch जैसी ब्रांड्स को एंडोर्स करते हैं, जिससे उन्हें अच्छी खासी कमाई होती है। इसके अलावा, उन्होंने दिल्ली में अपना एक जिम “Neverest” भी शुरू किया है। Fantasy Sports प्लेटफॉर्म SportsBuzz11 ने भी उन्हें अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है।
लग्जरी लाइफ स्टाइल और कार कलेक्शन

राणा के पास शानदार कारों का कलेक्शन है, जिसमें Range Rover, Mercedes-Maybach S-Class, Toyota Fortuner और Audi RS5 V8 शामिल हैं। उन्होंने 2021 में दिल्ली में करीब 3 करोड़ रुपये की कीमत वाला एक शानदार घर भी खरीदा था, जहां वो अपनी पत्नी साची मारवाह के साथ रहते हैं।
नीतिश राणा की क्रिकेट करियर पर एक नजर
राणा का करियर 2015-16 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से चमका, जहां उन्होंने दिल्ली के लिए 299 रन ठोके थे। IPL में लगातार अच्छे प्रदर्शन की वजह से 2021 में उन्हें भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने का मौका मिला। हालांकि, वो सिर्फ 1 वनडे और 2 टी20 इंटरनेशनल मैच ही खेल पाए।
नीतिश राणा की पर्सनल लाइफ
राणा ने 2019 में साची मारवाह से शादी की, जो एक प्रोफेशनल इंटीरियर डिज़ाइनर हैं। साची बॉलीवुड से भी कनेक्टेड हैं क्योंकि वो कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की कज़िन और गोविंदा की भतीजी हैं। राणा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और उनके Instagram पर 1 मिलियन, Facebook पर 5.1 लाख और Twitter पर 2.6 लाख फॉलोअर्स हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।