Mitchell Starc Shines with Short Deliveries in IPL 2025: आईपीएल 2024 के ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने मिचेल स्टार्क को बड़ी रकम में खरीदा था, लेकिन उनके प्रदर्शन को लेकर कई तरह की चर्चाएं थीं। स्टार्क ने 2024 से आखिरी बार 2015 में RCB के लिए आईपीएल खेला था और उसके बाद केवल अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबलों में ही नजर आए। खासतौर पर टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन आईपीएल की परिस्थितियां अलग होती हैं, जहां बल्लेबाज हावी रहते हैं और इम्पैक्ट प्लेयर नियम ने इस अंतर को और बढ़ा दिया है।
पहले स्टार्क की गेंदबाजी का तरीका बिल्कुल साफ था। पहले वह फुल और तेज गेंदें डालकर हवा में स्विंग कराते थे, चाहे नई गेंद से ट्रेडिशनल स्विंग हो या पुरानी गेंद से रिवर्स स्विंग। लेकिन आईपीएल में गेंदबाजी में जरा भी चूक होने पर बल्लेबाज इसका पूरा फायदा उठा लेते हैं।
आईपीएल 2024 में उनका प्रदर्शन मिला-जुला रहा, जहां उन्होंने 11 लीग मैचों में 12 विकेट चटकाए, लेकिन 11.37 की इकॉनमी से रन भी लुटाए। हालांकि प्लेऑफ में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार वापसी की और दो मैचों में पावरप्ले में पांच विकेट चटकाए।
IPL 2025 में बदला मिचेल स्टार्क का अंदाज
KKR में बिताए समय के बाद स्टार्क अब दिल्ली कैपिटल्स के लिए अधिक परिपक्व गेंदबाज के रूप में दिखे। IPL 2025 में अपनी पहली ही ओवर में उन्होंने एक भी फुल गेंद नहीं फेंकी और ज्यादातर गेंदें गुड लेंथ या उससे थोड़ा पीछे डालीं। उनके द्वारा 43.3% गेंदें बैक ऑफ लेंथ या शॉर्ट डाली गईं, जबकि आईपीएल 2024 में यह आंकड़ा सिर्फ 23.3% था। यह बदलाव उनकी रणनीति में आए बदलाव को दिखाताहै।
स्टार्क की पावरप्ले गेंदबाजी में बदलाव (IPL 2024 vs IPL 2025)
मिचेल स्टार्क की पावरप्ले गेंदबाजी में आईपीएल 2024 के मुकाबले IPL 2025 में बड़ा बदलाव देखने को मिला। पिछले सीजन में उन्होंने 37.4% गेंदें फुल लेंथ पर फेंकी थीं, जिससे उन्हें 5 विकेट मिले थे, लेकिन इस बार उन्होंने केवल 23.3% गेंदें ही फुल डालीं और इस लेंथ से कोई विकेट नहीं निकाला। गुड लेंथ की बात करें तो 2024 में उन्होंने 39.1% गेंदें इस क्षेत्र में डाली थीं और 3 विकेट लिए थे, जबकि 2025 में इस लेंथ पर उनकी गेंदबाजी 33.3% रही और उन्हें 1 विकेट मिला।
सबसे बड़ा बदलाव शॉर्ट गेंदों में आया, जहां 2024 में उन्होंने 23.6% गेंदें शॉर्ट फेंकी थीं और 3 विकेट लिए थे, जबकि इस सीजन में वह 43.3% बार शॉर्ट गेंदें डाल चुके हैं और इस लेंथ से 2 विकेट निकाल चुके हैं। इन आँकड़ों से साफ है कि स्टार्क अब अपनी लेंथ में अधिक वैराइटी ला रहे हैं और बल्लेबाजों को नई चुनौती दे रहे हैं।
स्टार्क का मुकाबला अपने ऑस्ट्रेलियाई साथी ट्रैविस हेड से भी था, जिन्हें उन्होंने घरेलू क्रिकेट में पांच बार आउट किया था, जिनमें से चार बार क्लीन बोल्ड किया था। इस बार भी उन्होंने शुरुआत में हेड को दो फुल और स्विंगिंग गेंदें डालीं, लेकिन दोनों पर चौके लगे। इसके तुरंत बाद स्टार्क ने एंगल बदला और राउंड द विकेट गेंदबाजी की, जो उन्होंने 2013 के बाद किसी बाएं हाथ के बल्लेबाज के खिलाफ पावरप्ले में पहली बार किया था। इसके बावजूद वे सही लाइन-लेंथ नहीं पकड़ पाए, लेकिन उनकी यह रणनीति देखने लायक थी।
इसके बाद जब स्टार्क ने ईशान किशन को शॉर्ट गेंद पर डीप बैकवर्ड प्वाइंट पर कैच आउट करवाया, तो यह साफ हो गया कि वे अपनी लेंथ में बदलाव करने को तैयार हैं। इसके अलावा, जब नीतिश रेड्डी ने उनके खिलाफ आक्रामक रुख अपनाने की कोशिश की, तो स्टार्क ने धीमी गति की गेंद डालकर उनका विकेट निकाल लिया। यह खास इसलिए था क्योंकि आईपीएल 2024 में उन्होंने 14 पारियों के पावरप्ले में केवल चार बार धीमी गेंदों का इस्तेमाल किया था।
क्या IPL 2025 में स्टार्क बन सकते हैं बड़ा खतरा?
मिचेल स्टार्क के पास उनकी तेज और स्विंग कराने वाली फुल डिलीवरी हमेशा रहेगी, लेकिन अब वह केवल एक ट्रिक वाले गेंदबाज नहीं रहे। उनकी रणनीति और लेंथ में बदलाव यह दिखाता है कि वह बल्लेबाजों को आसानी से हावी नहीं होने देंगे। IPL 2025 में अगर उन्होंने अपनी इस नई शैली को बरकरार रखा, तो वह किसी भी टीम के लिए घातक साबित हो सकते हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।