Tuesday, July 15

बीते शुक्रवार को IPL का दूसरा क्वालीफायर मैच राजस्थान रॉयल्स (RR) सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच मैच खेला गया है। इस मैच में हैदराबाद ने राजस्थान को शिकस्त दे दी। कुल 36 रन से इस मैच में पैट कमिंस की टीम ने जीत दर्ज की। इसके हार के साथ ही राजस्थान रॉयल्स का आईपीएल 2024 में सफर खत्म हो गया। दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम जीत के साथ ही फाइनल में पहुंच चुकी है।

साल 2018 के बाद फाइनल में पहुंची टीम

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पहली बार है कि वो साल 2018 के बाद आईपीएल के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो पाई है। उस वक्त एसआरएच में केन विलियमसन की अगुवाई में फाइनल तक का सफर तय किया था। एक बार फिर से टीम के फाइनल में पहुंचने के बाद टीम का स्टाफ और कप्तान पैट कमिंस काफी खुश नजर आए।

टीम में जबरदस्त जोश- पैट कमिंस

क्वालीफायर-2 में जीत के साथ फाइनल में पहुंचने के बाद हैदराबाद टीम की काफी खुश नजर आई। इस जीत के बाद पैट कमिंस ने कहा कि हमारी टीम ने पूरे सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है। जैसा कि आप देख सकते हैं, हमारी टीम में शानदार जोश है। इस सीजन की शुरुआत में फाइनल में पहुंचना हमारा लक्ष्य था। उस वक्त हम जानते थे कि हमारी टीम की ताकत बल्लेबाजी है। इसके बाद कप्तान ने अपनी गेंदबाजों की भी जमकर तारीफ की। कमिंस ने कहा कि हम इस टीम में मौजूद अनुभव को कम नहीं आंक सकते हैं। भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और जयदेव उनादकट का एक ही टीम में होना सपने जैसा है। इस खिलाड़ियों की वजह से मेरा काम आसान हो जाता है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इस जीत में हमारे गेंदबाजों ने काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

अब सनराइजर्स हैदराबाद का आईपीएल 2024 के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होगा। ये मुकाबला काफी अहम होने वाला है। एक तरफ सनराइजर्स हैदराबाद की ताकत बल्लेबाजी है तो दूसरी तरफ कोलकाता नाइट राइडर्स की ताकत बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों है। ऐसे में फिलहाल फाइनल मुकाबले में पलड़ा भारी होता हुआ दिखाई दे रहा है। लेकिन हैदराबाद की टीम को कम नहीं आंका जा सकता है।

ये भी पढ़ें: पीवी सिंधु मलेशिया ओपन में सेमीफाइनल पंच, लिया पिछली हार का बदला

Share.

साल 2020 से स्पोर्ट्स पत्रकारिता में एक सिपाही के तौर पर कार्यरत हूं। प्रत्येक खेल में उसके सभी पहलुओं के धागे खोलकर आपके सामने रखने की कोशिश करूंगा। विराट व रोहित का बल्ला धोखा दे सकता है, लेकिन आपको यहां खबरों की विश्वसनियता पर कभी धोखा नहीं मिलेगा। बचपन से ही क्रिकेट के साथ-साथ अन्य खेलों में खास दिलचस्पी होने के कारण इसके बारे में लिखना बेहद पसंद है।

2 Comments

  1. Pingback: These players of Hyderabad became the call for Rajasthan, bowed their knees in front of Hyderabad

  2. Pingback: IPL 2024 Final SRH or KKR, who will throw the final punch

Leave A Reply

Exit mobile version