युवा बल्लेबाज व कई समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ के हवाले से एक खुश करने वाली खबर सामने आ रही है। शॉ ने रणजी मैच के दौरान शानदार शतक लगाया है। रणजी ट्रॉफी 2024 के सीजन में एलीट ग्रुप बी में छत्तीसगढ़ और मुंबई के बीच मुकाबला खेला गया। इस दौरान ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने ताबड़तोड़ अंदाज में शतक लगाया। चोटिल होने के बावजूद शॉ का शतक लगाना कई मायनों में उनके सकारात्मक दृष्टिकोण को दर्शाता है।
टी-20 अंदाज में लगाया ताबड़तोड़ शतक
पृथ्वी शॉ ने इस दौरान 185 गेदों का सामना कर 159 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 18 चौके और तीन छक्के लगाए। इसके साथ ही फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शॉ ने 80 पारियों में 13 शतक लगा दिए हैं। शॉ साल 2023 से इंग्लैंड की घरेलू वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान एक मैच में अपने घुटने के लिगामेंट को घायल कर बैठे थे। इसके बाद वे घरेलू क्रिकेट भी नहीं खेल पा रहे थे।
इसके बाद वो लंबे वक्त के बाद मुंबई के पिछले रणजी मैच के दौरान मैदान पर वापस खेलते हुए नजर आए। हांलाकि पहले मैच में उनके बल्ले से रन नहीं निकले। लेकिन इस मैच में उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपनी मौजूदगी तो दर्ज करवा दिया है।

