इंग्लैंड की टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इस वक्त भारत के दौरे पर पहुंची है। अब तक सीरीज को दो मैच खेले भी जा चुके हैं। एक तरफ जहां पहले ही मैच में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की तो वहीं, दूसरे मैच में टीम इंडिया ने हार का बदला लेकर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला खड़ा कर दिया। इग्लैंड के खिलाफ दोनों ही मैचों में टीम इंडिया की बल्लेबाजी से ज्यादा गेंदबाजी ने अपना प्रभाव डाला। खासकर मौजूदा वक्त में टीम इंडिया के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने तो इंग्लिश बल्लेबाजों को मैदान पर टिकने नहीं दिया। बुमराह ने सीरीज के दो मैचों में कुल 15 विकेट अपने नाम किए।
बुमराह की गेंद स्टोक्स को समझ में नहीं आ रही है
बुमराह की गेंदबाजी से सबसे ज्यादा कप्तान बेन स्कोक्स परेशान रहे। स्टोक्स जिस हिसाब से उनकी गेंदबाजी में क्लीन बोल्ड हो रहे थे उसे देखकर लगा रहा था कि उन्हें गेंद समझ में नहीं आ रही है। अब इस पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल आथर्टन का भी बयान सामने आया है।आथर्टन का मानना है कि इंग्लैंड के कप्तान स्टोक्स को बुमराह की गति समझने में काफी परेशानी हो रही है। स्काई क्रिकेट को आथर्टन ने बताया कि बुमराह की गेंद की गति को समझना काफी कठिन है और मैंने स्टोक्स के साथ ऐसा देखा है, जबकि स्टोक्स तेज गेंदबाजी के उत्कृष्ट खिलाड़ी हैं। उन्होंने बुमराह को लेकर जल्दबाजी की है।
बेन स्टोक्स संघर्ष कर रहे हैं- माइकल आथर्टन
इसके आगे आथर्टन ने कहा कि वह (बेन स्टोक्स) गति को समझने के लिए संघर्ष कर रहा है। जब बुमराह ने उन्हें आउट किया तो ऐसा लग रहा था कि गेंद नीची रही है। लेकिन बुमराह ने गति के मामले में भी उन्हें पछाड़ दिया है। पहले दो टेस्ट में 15 विकेट लेने वाले बुमराह ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 45 रन देकर 6 विकेट चटकाए और उनकी गेंदबाजी का मुख्य आकर्षण ओली पोप को उनका यार्कर था। इंग्लैं के पूर्व कप्तान ने माना कि बल्लेबाज इस पर शायद ही कुछ कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि बुमराह का यार्कर अच्छा था। मुझे समझ में आता है कि पोप इसमें क्या कर सकता था।
भारत बनाम इंग्लैंड के पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से राजकोट के मैदान पर खेला जाएगा। अब तक दोनों टीमें बराबरी की राह पर खड़ी हुई है। तीसरे टेस्ट मैच में दोनों टीमों की कोशिश मैच जीतकर सीरीज में दबदबा बनाने पर होगी। इसके अलावा तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
ये भी पढ़ें: टी-20 वर्ल्ड कप के ठीक बाद इस देश का दौरा करेगी टीम इंडिया
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on
8 Comments
Pingback: Know why T20 league is becoming a threat to international cricket
Pingback: Bumrah created history, became the first Indian fast bowler to do so
Pingback: FIFA World Cup schedule released, three countries will host
Pingback: This will be the most lethal bowler for India in T20 World Cup, Vernon Philander gave the reason
Pingback: Bumrah is a better bowler than Anderson - former Australian captain gave a big statement
Pingback: Andatekar inaugurated the trophy in Riyadh Season Cup, video is going viral
Pingback: India-Australia will face each other for the third time for the ICC title in 2024
Pingback: Prithvi Shaw made a strong comeback, scored a smashing century