फीफा वर्ल्ड कप का शेड्यूल हुआ जारी, तीन देश करेंगे मेजबानी
बता दें कि न्यू जर्सी के मेटलाइफ स्टेडियम में 19 जुलाई 2026 को फीफा विश्वकप का अहम फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
फुटबॉल प्रेमियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, फीफा विश्वकप 2026 के लिए इसके शेड्यूल की घोषणा कर दी गई है। बता दें कि न्यू जर्सी के मेटलाइफ स्टेडियम में 19 जुलाई 2026 को फीफा विश्वकप का अहम फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
11 जून को होगा पहला मैच
इसके खबर के सामने आते ही फुटबॉल प्रेमियों का जोश अपने चरम पर है। एक बार फिर से इस मेगा इवेंट के लिए शानदार आयोजन होने वाला है। फिलहाल इसकी शुरुआत हो चुकी है, क्योंकि फुटबॉल की शासी निकाय फीफा ने इसके आयोजन के पूरे कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। फीफा विश्वकप की शुरुआत साल 2026 के जून महीने से होगी। इसका पहला मैच 11 जून को खेला जाएगा। फीफा विश्वकप 2026 की ओपनिंग सेरिमनी मैक्सिको सिटी के एजटेका स्टेडियम में पहले मैच के साथ होगी। दूसरी तरफ 19 जुलाई को न्यूयार्क न्यू जर्सी स्टेडियम में इसका फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
फीफा वर्ल्ड कप 2026 में 16 मेजबान देशों की कुल 48 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। इस दौरान कुल 16 अत्याधुनिक स्टेडियमों में 104 मैच खेले जाएंगे। जिसकी मेजबानी तीन देश अमेरिका, कनाडा व मैक्सिको के द्वारा की जाने वाली है।
इस बार नया रिकॉर्ड स्थापित होगा- जियानी इन्फेंटिनो
इन सब बातों की जानकारी फीफा के अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो ने दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि, “अब तक का सबसे समावेशी और प्रभावशाली फीफा विश्व कप अब एक सपना नहीं बल्कि वास्तविकता है जो कनाडा, मैक्सिको और अमेरिका के 16 अत्याधुनिक स्टेडियमों में 104 मैचों के रूप में आकार लेगा। मैं फीफा विश्वकप के आयोजन के प्रति अटूट प्रतिबद्धता के लिए हमारे तीन मेजबान देशों और 16 मेजबान शहरों को धन्यवाद अदा करना चाहता हूं। जो न केवल नए रिकॉर्ड स्थापित करेगा बल्कि एक यादगार विराशत को भी छोड़ेगा।”
ये भी पढ़ें: बुमराह ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बने
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on