आखिरकार आईसीसी अंडर 19 विश्वकप 2024 का समापन हो गया। इस टूर्नामेंट के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला हुआ। खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को शिकस्त देकर इसकी ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया। इस साल हुए अंडर 19 विश्वकप 2024 के दौरान कई युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और आने वाले वक्त में वो आपको क्रिकेट के बड़े स्टार बनते हुए भी दिखाई देंगे।
मफाका को मिला प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड
अंडर 19 विश्वकप 2024 के दौरान मेजबान दक्षिण अफ्रीका के युवा गेंदबाज क्वेना मफाका ने उनके शानदार प्रदर्शन के चलते सबको प्रभावित किया। उनको आईसीसी की तरफ से प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड दिया गया। मफाका के अलावा आईसीसी ने 9 अन्य खिलाड़ियों को भी इस अवार्ड के लिए शार्टलिस्ट किया था। इसमें तीन खिलाड़ी टीम इंडिया से भी थे, जिसमें कप्तान उदय सहारण का भी नाम शामिल था। आखिरकार क्वेना मफाका ही इस प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड जीतने में कामयाब हुए।
इनस्विंग पर काफी ज्यादा काम किया- क्वेन मफाका
साउथ अफ्रीका की अंडर 19 टीम के तेज गेंदबाज क्वेन मफाका ने टूर्नामेंट में कुल 6 मैच खेले थे। इस दौरान उन्होंने 9.71 की औसत के साथ 21 विकेट हासिल किए। क्वेन ने तीन बार पांच विकेट भी लिए। यही कारण है कि उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के अवॉर्ड ने नवाजा गया। मफाका ने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीतने के बाद कहा कि, मेरे लिए इसकी अहमियत काफी ज्यादा है। मैं इसे हमेशा याद करूंगा। मैंने अपनी इनस्विंग पर काफी ज्यादा काम किया है। इस कारण मुझे टूनामेंट में विकेट हासिल करने में काफी मदद मिली। मैं अपने भविष्य को लेकर काफी उत्सुक हूं। अगर साउथ अफ्रीका के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का मौका मिला तो ये मेरे लिए काफी बड़ी बात होगी। इसके लिए मुझे काफी कड़ी मेहनत करनी होगी।
ये भी पढ़ें: ईस्पोर्ट्स टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा पुरस्कार देने वाले तीन गेम
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on