केरल फुटबॉल मैच खेलने आएगी मेसी की टीम, जानिए कब होगा मैच
खेल मंत्री ने कहा, “हमने उन्हें मेजबानी में होने वाली कठिनाईयों के बारे में बताया क्योंकि यहां मानसून होगा। इसलिए वे अक्टूबर 2025 में खेलने के लिए सहमत हुए।”
फुटबॉल की दुनिया में सबसे सफलतम खिलाड़ियों में से एक लियोनल मेसी अगले साल 2025 में भारत की जमीन पर मैच खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। केरल के खेल मंत्री के अनुसार विश्वचैंपियन अर्जेंटीना ने साल 2025 में भारत के कुछ राज्यों में मैच खेलने की इच्छा व्यक्त की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घोषणा दक्षिण भारतीय राज्य और दक्षिण अमेरिकी राष्ट्र के अधिकारियों के बीच एक बैठक के बाद हुई है।
केरल के खेल मंत्री वी. अब्दुरहीमन ने एक बैठक के बाद इस बारे में बात करते हुए कहा कि विश्व चैंपियन अर्जेनटीना ने वर्ष 2025 में भारतीय राज्य में कुछ मैत्री मैच खेलने की इच्छा व्यक्त की है। बैठक में खेल मंत्री के अलावा केरल के खेल सचिव ज्योतिनाथ, केरल फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष नवाज मीरान और एएफए के अंतरराष्ट्रीय संबंधों के प्रमुख पाब्लो डियाज उपस्थित थे। हांलाकि एएफए जुलाई के महीने में मैच कराने के पक्ष में था लेकिन इस मौसम के चलते ये संभव नहीं हो पाया। ये ही कारण है कि इसको साल 2025 के अक्टूबर महीने के लिए निर्धारित किया गया है।
साल 2025 के अक्टूबर में होगा मैच- खेल मंत्री
खेल मंत्री ने कहा, “हमने उन्हें मेजबानी में होने वाली कठिनाईयों के बारे में बताया क्योंकि यहां मानसून होगा। इसलिए वे अक्टूबर 2025 में खेलने के लिए सहमत हुए।” इसके अलावा उन्होंने बताया कि महान डिएगो माराडोना के नेतृत्व में उनकी ऐतिहासिक सफलताओं के कारण दक्षिण भारतीय राज्यों में अर्जेनटीना के डाईहार्ट फैन हैं। उनको दुनिया भर में पैदा हुए सबसे बेहतरीन फुटबॉलर माना जाता है।
इसके अलावा इसके साथ ही कुछ दिनों के लिए काम हो रहे कार्यों पर भी नजर आ रहे कार्यों के लिए हमारे ही देश के नौजवानों के प्रति इस साल के सबसे आधा अधूरे काम के लिए हमारी सराहना की जानी चाहिए या नहीं। ये सबके लिए एकसमान ही है। हमारे ही नान की माला जपने से तो अच्छा है कि क्या ही हमारे काम आने चाहिए या नहीं ये बात तो अलग है कि क्या हमारे ही देश के लोगों को हमारा नाम पता होना चाहिए या नहीं।
जानकारी के लिए बता दें कि इस मैच को इसी साल 2024 में खेला जाना था। बाद में अर्जेंटीना के मैचों को अक्टूबर 2025 के लिए निर्धारित किया गया। इससे पहले साल भी अर्जेंटीना को केरल में भारत के खिलाफ दोस्ताना मैच खेलना था लेकिन इस दौरे को भी किसी कारण से रद्द करना पड़ा। इसके लिए अखिल भारतीय महासंघ (एआईएफएफ) ने आर्थिक बाधाओं को कारण बताया था।
ये भी पढ़ें: भारतीय टीम पहुंची हैदराबाद, विराट समेत इन खिलाड़ियों ने की तैयारी
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on