भारतीय टीम की गेंदबाजी की महत्वपूर्ण कड़ी माने जाने वाले अनुभवी खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह इस वक्त क्रिकेट की दुनिया में चर्चा का विषय बने हुए हैं। उन्होंने इग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में कुल 9 विकेट लिए थे जबकि पहले टेस्ट मैच में 6 बल्लेबाजों को पेवेलियन का रास्ता दिखाया था। वो बुमराह ही थे जिन्होंने पांच मैचों की सीरीज में आगे चल रही इंग्लैंड की टीम को अपनी दमदार गेंदबाजी की बदौलत बराबरी 1-1 पर ला कर खड़ा कर दिया। इसके बाद उनकी पूरी दुनिया में प्रशंसा होने लगी। इसी लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान व दिग्गज बल्लेबाज माइकल क्लार्क ने उनकी जमकर तारीफ की।
माइकल क्लार्क ने ईएसपीएन क्रिकइनफो से बातचीत करते हुए बताया है कि, “जेम्स एंडरसन नई गेंद के साथ दूसरे टेस्ट में कमाल के रहे थे। प्लैट पिच पर तेज गेंदबाजों के लिए ज्यादा मदद नहीं थी। लेकिन जसप्रीत बुमराह, उनके बारे में अब आप क्या कहेंगे। वह अपनी स्किल का इस्तेमाल करके इस तरह की कंडीशन में भी अच्छी बॉलिंग करते हैं। बुमराह सच में कमाल के रहे हैं।”
इसके आगे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने कहा कि, “लंबे समय तक अपने फॉर्म को बरकरार रखना एक महानता है। चाहे आप कुछ भी कहें लेकिन बुमराह उतार-चढ़ाव से गुजरा है। हां, उसे कुछ चोटें लगी हैं। लेकिन, इतने लंबे समय तक इतनी क्रिकेट खेलने में सक्षम होना कमाल है। मुझे लगता है कि उन्होंने उस टेस्ट मैच में अपनी क्लास और कौशल दिखाया।”
हांलाकि बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। लेकिन माना जा रहा है कि उनको तीसरे टेस्ट मैच के लिए ब्रेक दिया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो बुमराह तीसरे टेस्ट मैच में खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे। अब ऐसे में सवाल ये खड़ा हो रहा है कि टीम मैनेजमेंट आखिर उनकी जगह किसको टीम में शामिल करेगी।
ये भी पढ़ें: टी-20 विश्वकप में ये होगा भारत के लिए सबसे घातक गेंदबाज, वर्नोन फिलैंडर ने बताई वजह
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on
1 Comment
Pingback: Andatekar inaugurated the trophy in Riyadh Season Cup, video is going viral