ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगा तगड़ा झटका, COVID-19 की चपेट में आए मार्श
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के लिए टी-20 फॉर्मेट में कप्तानी करने वाले मिशेल मार्श की जांच होने के बाद पता चला है कि वो कोविड के चपेट में आ गए हैं।
इस वक्त कैरेबियाई टीम (वेस्टइंडीज) ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। इस सीरीज के दौरान देखा जा रहा है कि कई खिलाड़ी कोविड-19 चपेट में आ रहे हैं। अब टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए एक और परेशान करने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के लिए टी-20 फॉर्मेट में कप्तानी करने वाले मिशेल मार्श की जांच होने के बाद पता चला है कि वो कोविड के चपेट में आ गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के लिए महत्वपूर्ण है ये सीरीज
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज आगामी 9 फरवरी से शुरु होने वाली है। इस सीरीज का पहला मैच होबार्ट के बेलेरिव ओवल में होगा। लेकिन अब उनके कप्तान का कोरोना पॉजिटिव होने मेजबान ऑस्ट्रेलिया के परेशान करने वाली खबर साबित हो रहा है। इस साल होने वाले टी-20 विश्वकप 2024 के लिहाज से ऑस्ट्रेलिया के लिए ये सीरीज काफी महत्वपूर्ण है। हांलाकि ऑस्ट्रेलिया ने मार्श को प्रारूप में स्थाई कप्तान के रूप में घोषित नहीं किया है। इसके बाद माना जा रहा है कि मार्श मेगा इवेंट में भी ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व कर सकते हैं।
कोरोना के बावजूद खेलेंगे मार्श
फॉक्स स्पोर्टे्स की रिपोर्ट पर ध्यान दें तो ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट ने मार्श को पहला वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टी-20 खेलने की अनुमति दे दी है। लेकिन इस मैच के दौरान वो अपना एक अलग ड्रेसिंग रूम एरिया का इस्तेमाल करेंगे। इसके अलावा मैच के दौरान भी उन्हें कुछ प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। उन्हें अपने साथी खिलाड़ियों के साथ उचित दूरी बनाई रखनी होगी। बता दें कि मार्श ऑस्ट्रेलियाई टीम के तीसरे कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले खिलाड़ी हैं। इससे पहले जोश इंग्लिश और कैमरून ग्रीन इस वायरस के शिकार हो चुके हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड
मिशेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेसन बेहरनडॉर्फ, टिम डेविड, नाथन एलिस, जोश हेडलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिश, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शार्ट, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम जम्पा।
ये भी पढ़ें: बुमराह ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बने
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on