जानिए क्यों इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए खतरा बन रही है टी-20 लीग
जैसे बीसीसीआई हर साल आईपीएल का आयोजन करवाता है। ठीक उसी तरह कई देशों के क्रिकेट बोर्ड उनके यहां टी-20 लीग करवाते हैं।
वर्तमान समय में कई देशों में उनके द्वारा टी-20 लीग का आयोजन किया जाता है। बीते कुछ सालों में इसकी लोकप्रियता में काफी इजाफा हुआ है। जैसे बीसीसीआई हर साल आईपीएल का आयोजन करवाता है। ठीक उसी तरह कई देशों के क्रिकेट बोर्ड उनके यहां टी-20 लीग करवाते हैं। ऐसे में हर खिलाड़ी खेलने के लिए इच्छुक रहता है। अब टी-20 लीग इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए खतरा भी पैदा कर रही है। इस एक उदाहरण हाल में दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड सीरीज के दौरान देखने को मिला है।
न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 281 रनों से हराया
इस वक्त साउथ अफ्रीका की टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर है और इस दौरान दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। अब तक सीरीज का एक मैच खेला जा चुका है। इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने साउथ अफ्रीका को 281 रनों से एकतरफा अंदाज में शिकस्त दी। साउथ अफ्रीका की टीम से इस अंदाज में हारने की उम्मीद किसी भी क्रिकेट फैन को नहीं थी। जब साउथ अफ्रीका की इस शर्मनाक हार की वजह सामने आई तो पता चला कि इसके पीछ उनके यहां पर खेली जा रही टी-20 लीग है।
इस तरह से इंटरनेशनल क्रिकेट पर भारी पड़ रही है टी-20 लीग
पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ साउथ अफ्रीका को मिली इस तरह से हार की वजह SA20 लीग रही। बता दें SA20 साउथ अफ्रीका में खेली जाने वाली टी-20 लीग है, जिसका आयोजन उन्हीं के देश का क्रिकेट बोर्ड करता है। इस लीग के कारण साउथ अफ्रीका की टीम ने इंग्लैंड के दौरे पर कमजोर खिलाड़ियों को भेजने का फैसला किया था। जिसका नतीजा ये रहा कि उन्हें पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा। सबसे हैरान करने वाली बात ये थी कि इस मैच में साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन में 6 ऐसे खिलाड़ी थे, जिन्होंने इससे पहले कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला था।
पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के सामने 511 रन बनाए थे। बाद में किवी टीम ने गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने साउथ अफ्रीका को पहली पारी के दौरान मात्र 162 रनों पर ढेर कर दिया। इसके बाद दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम मात्र 247 रन ही बना सकी। नतीजा ये रहा कि वो 281 रन के बड़े अंतर से मैच हार गई।
ये भी पढ़ें: पूर्व कप्तान ने बताया कि बुमराह की गेंद को क्यों नहीं खेल पा रहे बेन स्टोक्स
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on