यदि आप दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 (Delhi Premier Leauge 2024) टूर्नामेंट को फॉलो कर रहे हैं, तो आपको प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) का नाम बखूबी मालूम होगा। एक ऐसा युवा बैटिंग स्टार जिसने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। आयुष बडोनी की कप्तानी में नॉर्थ दिल्ली सुपरस्टार्ज़ की ओर से खेल रहे प्रियांश ने हाल ही में एक इंटरव्यू में विराट कोहली (Virat Kohli) को अपना फेवरेट प्लेयर बताया है। इतना ही नहीं, उन्होंने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) की ओर से खेलने की भी इच्छा जताई है।

प्रियांश आर्य ने पिछले सीजन भी आईपीएल ऑक्शन में हिस्सा लिया था, लेकिन उन्हें कोई भी खरीददार नहीं मिला था। हालाँकि, आर्य ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023-24 सीजन में दिल्ली की ओर से शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 7 मैचों में 31.71 की औसत और 166.91 की स्ट्राइक रेट से 222 रन बनाए थे, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल थे। उन्होंने उस टूर्नामेंट में 24 चौके और 13 छक्के लगाए थे।
Delhi Premier Leauge 2024 में प्रियांश आर्य ने किया है अद्भुत प्रदर्शन

आईपीएल 2024 के ऑक्शन में अनसोल्ड होने के बाद प्रियांश आर्य ने खुद पर और भी ज्यादा काम किया और दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 में उन्होंने अपने बल्ले से अद्भुत प्रदर्शन करके सबको हैरान कर दिया। साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज़ के 23 वर्षीय सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने 9 मैचों में 75.25 की औसत और 198.03 की शानदार स्ट्राइक रेट से 602 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं। आर्य ने इस टूर्नामेंट में अब तक 42 छक्के और 49 चौके भी लगाए हैं।
Priyansh Arya ने Virat Kohli को बताया अपना फेवरेट प्लेयर, IPL में RCB से खेलने की जताई इच्छा

अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के चलते चर्चा में आ चुके युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व कप्तान विराट कोहली को अपना फेवरेट प्लेयर बताया है। कोहली वर्तमान दशक में लाखों खिलाड़ियों के प्रेरणास्रोत हैं और दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले क्रिकेटर भी हैं।
बता दें कि, कोहली आईपीएल में शुरूआती सीजन से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेलते हैं, लेकिन उन्होंने अपना घरेलू क्रिकेट करियर दिल्ली की ओर से शुरू किया था। विराट के चलते प्रियांश आईपीएल में आरसीबी को पसंद करते हैं और उनके लिए खेलना भी चाहते हैं। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि, यदि उन्हें मौका मिला तो वह आरसीबी की ओर से खेलना चाहेंगे।